Budget 2020 Highlights: बजट के बाद जानिए क्या होगा सस्ता और महंगा

नई दिल्ली।
केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट 2020-21 पेश कर दिया है।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में कई ऐसे ऐलान किये हैं जिसके बाद आम लोगों से जुड़ी चीजें मंहगी हो जाएंगी। इसके अलावा कुछ ऐसे भी ऐलान किया गए हैं जिससे आम जनता को राहत मिलेगी।वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अपने दूसरे बजट भाषण में आयातित फुटवियर और फर्नीचर पर कस्‍टम ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया है। इससे बाजार में फुटवियर और फर्नीचर की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। नए दशक के अपने पहले बजट भाषण में सीतारमण ने चिकित्‍सा उपकरणों के आयात पर स्‍वास्‍थ्‍य उपकर लगाने की भी घोषणा की है। इससे देश में आयातित चिकित्‍सा उपकरण अब महंगे हो जाएंगे

बजट में फूड प्रोसेसिंग प्रोडक्ट्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का भी एलान हुआ। इससे आयातित पैकेज्ड फूड के दाम बढ़ जाएंगे। इसके अलावा बजट में ऑटो पार्ट्स पर भी कस्टम ड्यूटी में इजाफा हुआ है। इससे देश में वाहन खरीदना महंगा हो जाएगा। बजट में प्लेटिनम पर भी कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है।पोरसिलैन या चाइना सेरामिक, क्‍ले आयरन, स्‍टील, कॉपर से बने टेबलवेयर या किचनवेयर पर कस्‍टम ड्यूटी को मौजूदा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है। कैटालिटिक कन्‍वर्टर्स, कमर्शियल वाहनों के पार्ट्स, (इलेक्ट्रिक व्‍हीकल को छोड़कर) पर कस्‍टम ड्यूटी को बढ़ाया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News