नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मंगलवार 01 फरवरी को Budget 2022-23 संसद में पेश किया। बजट में किसानों, युवाओं सहित अन्य कुछ सेक्टर को फायदा पहुँचाने की बाते कहीं गई है लेकिन उम्मीद लगाए बैठे टैक्सपेयर को निराशा हाथ लगी। बजट में आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया मगर सरकार ने एक राहत देते हुए टैक्सपेयर को पिछले दो साल का IT रिटर्न अपडेट करने की छूट दे दी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बजट 2022- 23 पेश करते हुए आयकरदाताओं यानि टैक्सपेयर (Taxpayer) के लिए बड़ी घोषणा की। वित्त मंत्री ने IT रिटर्न अपडेट (IT Return Updates) करने के लिए दी गई सुविधा की जानकारी बजट में दी। वित्त मंत्री ने कहा कि आयकरदाता एक निश्चित जुर्माना भरकर पिछले दो साल का IT रिटर्न अपडेट कर सकता है।
ये भी पढ़ें – बजट में केन्द्र का मध्य प्रदेश को तोहफा, 1400 करोड़ की स्वीकृति, इन जिलों को मिलेगा लाभ
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में कहा कि अब टैक्सपेयर अपनी गलती को सुधार सकते हैं। इसके लिए उन्हें दो साल का समय दिया गया है वे पिछले दो साल का IT रिटर्न अपडेट कर सकते है, बस इसके लिए उन्हें एक निर्धारित जुर्माना देना होगा।