Transfer News : राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी,जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?

हिलाल अहमद मीर, जेकेएएस को बडगाम में वेतन रोजगार (एसीडी) के लिए परियोजना अधिकारी के रूप में तैनात किया गया।

Pooja Khodani
Published on -

JK Transfer : जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। उमर अब्दुल्ला सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा (JKAS) के 22 अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है।सोमवार देर शाम सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है।

जेकेएएस के प्रमुख मुनीर-उल-इस्लाम का तबादला कर उन्हें सूचना विभाग में सचिव और जेकेएएस के प्रमुख मुनीर-उल-इस्लाम को स्थानांतरित कर सूचना विभाग में सचिव और एजाज अब्दुल्ला सराफ को जम्मू-कश्मीर भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी/सचिव नियुक्त किया गया है।

MP

जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा अफसरों के तबादले

  1. जेकेएएस के प्रमुख मुनीर-उल-इस्लाम को स्थानांतरित कर सूचना विभाग में सचिव
  2. जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त परिवहन आयुक्त एजाज अब्दुल्ला सराफ को जम्मू-कश्मीर भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी/सचिव ।
  3. एसकेआईएमएस श्रीनगर में जेकेएएस अतिरिक्त निदेशक फिरदौस अहमद गिरी को रूसा जम्मू-कश्मीर के मिशन निदेशक ।
  4. कश्मीर के संभागीय आयुक्त कार्यालय में अतिरिक्त आयुक्त काजी सरवर को शहरी स्थानीय निकाय कश्मीर का निदेशक।
  5. कुलगाम के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त बशीर अहमद वानी को अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां कश्मीर ।
  6. अल्ताफ अहमद खान को स्थानांतरित कर कुलगाम का अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त ।
  7. शहरी स्थानीय निकाय कश्मीर के निदेशक अकरम उल्लाह टाक को कश्मीर के संभागीय आयुक्त कार्यालय में अतिरिक्त आयुक्त ।
  8. डोडा के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त प्राण सिंह को आवास एवं शहरी विकास विभाग में विशेष सचिव ।
  9. आवास एवं शहरी विकास विभाग में विशेष सचिव जहूर अहमद मीर को एसकेआईएमएस श्रीनगर में अतिरिक्त निदेशक ।
  10. जम्मू- कश्मीर प्रशासनिक सेवा के डिप्टी कमिश्नर संजय गुप्ता राज्य कर प्रवर्तन (सांबा) को खनन विभाग में अतिरिक्त सचिव ।
  11. खनन विभाग के अतिरिक्त सचिव अरुण किशोर कोतवाल को जम्मू-कश्मीर का अतिरिक्त परिवहन आयुक्त ।
  12. पर्यटन विकास प्राधिकरण, भद्रवाह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाल कृष्ण को जम्मू का अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां ।
  13. पर्यटन विकास प्राधिकरण, पहलगाम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मसरत हाशिम को उप श्रम आयुक्त (केंद्रीय) जम्मू-कश्मीर ।
  14. पर्यटन विकास प्राधिकरण कोकरनाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शाहनवाज शाह को उपायुक्त ।
  15. वसीम राजा राज्य कर प्रवर्तन (केंद्रीय) कश्मीर के डिप्टी कमिश्नर को सरकार में वन पारिस्थितिकी और पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त सचिव।
  16. पर्यटन विकास प्राधिकरण, बनी-बसोहली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सिंह को राज्य कर, प्रवर्तन (सांबा) का उपायुक्त ।
  17. जम्मू-कश्मीर ग्रामीण आजीविका मिशन, जम्मू की अतिरिक्त मिशन निदेशक मृदु सलाथिया को सरकार में आवास एवं शहरी विकास विभाग में अतिरिक्त सचिव, अगले आदेश तक राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के मिशन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार ।
  18. जेकेएएस उप श्रम आयुक्त (केंद्रीय) जम्मू-कश्मीर, इदेल सलीम को जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति और भाषा अकादमी कश्मीर में अतिरिक्त सचिव ।
  19. श्रीनगर में सहकारी (लेखा परीक्षा) के संयुक्त रजिस्ट्रार मीर नसरूल हिलाल जेरी को आवास एवं शहरी विकास विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त ।
  20. राज्य कर विभाग जम्मू में सहायक आयुक्त मनप्रीत कौर को जम्मू-कश्मीर ग्रामीण आजीविका मिशन, जम्मू का अतिरिक्त मिशन निदेशक ।
  21. बडगाम में वेतन रोजगार (एसीडी) के लिए परियोजना अधिकारी बुरेदा मजीद, जेकेएएस को गंदेरबल में आईसीडीएस परियोजना के लिए कार्यक्रम अधिकारी ।
  22. हिलाल अहमद मीर, जेकेएएस को बडगाम में वेतन रोजगार (एसीडी) के लिए परियोजना अधिकारी के रूप में तैनात किया गया।

Transfer Order

Transfer News : राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी,जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?

Transfer News : राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी,जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी? Transfer News : राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी,जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी? Transfer News : राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी,जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News