MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों पर बुलडोजर: कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला

Written by:Vijay Choudhary
Published:
दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों पर बुलडोजर: कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला

दिल्ली में हाल ही में झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़े जाने के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में चल रहे बुलडोजर अभियान के कारण लगभग 15,000 गरीब लोग बेघर हो गए हैं और 3000 से अधिक झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया गया है। यादव ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई न्यायिक और वैधानिक सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है।

गरीब विरोधी नीति को उजागर करती है कार्रवाई

देवेंद्र यादव ने संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वक्तव्य पर चर्चा न होने को लेकर भी बीजेपी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के स्थगन प्रस्ताव को दो बार अस्वीकार करने के बाद आखिरकार स्वीकार तो किया गया, लेकिन झुग्गीवासियों की पीड़ा पर सरकार चुप रही। उन्होंने कहा कि इस रवैये से बीजेपी का गरीब विरोधी चेहरा सामने आया है, जो न सिर्फ संवैधानिक मूल्यों का हनन है, बल्कि लोकतंत्र की भावना के भी खिलाफ है।

पुनर्वास नीति की खुल्लम-खुल्ला अनदेखी

यादव ने कहा कि दिल्ली में चल रहे बुलडोजर अभियान दिल्ली झुग्गी पुनर्वास एवं पुनर्वास नीति, 2015 का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2006 से पहले की झुग्गियों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के हटाया नहीं जा सकता और 1 जनवरी 2015 तक अधिसूचित झुग्गियों को भी बिना पुनर्वास के तोड़ा नहीं जा सकता। यहां तक कि 2015 के बाद बसे अतिक्रमणों को भी उचित नोटिस, तीन महीने के अस्थायी आवास और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए बिना हटाना गैरकानूनी है।

कांग्रेस का आंदोलन और कानूनी लड़ाई का ऐलान

देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब चुप नहीं बैठेगी। राहुल गांधी के निर्देश पर कांग्रेस ने झुग्गीवासियों के हक की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है। पार्टी 675 जेजे क्लस्टर में रहने वाले लोगों के लिए 15 दिन का जन अभियान शुरू करेगी, जिसमें उन्हें कानूनी सहायता भी दी जाएगी। यादव ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ झुग्गीवासियों के घर बचाने की नहीं है, बल्कि उनके जीवन, सम्मान और अधिकारों की रक्षा की लड़ाई है।

यादव ने अंत में कहा कि बीजेपी ने चुनावों के समय झुग्गीवासियों को जहां झुग्गी वहीं मकान और 3.5 लाख पक्के घर देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्हें उजाड़ने का काम कर रही है। यह विश्वासघात है, और कांग्रेस इसके खिलाफ हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ेगी।