हिमाचल के कुल्लू में बस खाई में गिरी, बच्चों समेत 16 पैसेंजर्स की मौत

Published on -
Road Accident In Dewas

डेस्क रिपोर्ट। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा बस हादसा हुआ है, सोमवार सुबह यहाँ सैंज घाटी में यात्रियों और स्कूली बच्चों से भरी एक बस खाई में गिर गई है, बताया जा रहा है कि बस में कुल 45 लोग सवार थे, इसमें से 16 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, बस में कुछ बच्चे भी मौजूद थे जो कि सुबह स्कूल जाने के लिए इस बस में सवार हुए थे, लेकिन बस रास्ते में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई, यह प्राइवेट बस थी, जो जगह-जगह से सवारियाँ लेते हुए निकल रही थी और रास्ते से गुजरते हुए सड़क से नीचे खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ें…. Gwalior : 24 बागियों के खिलाफ भाजपा का एक्शन, 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बस सैंज घाटी के शेंशर से सैंज की ओर आ रही थी, उसी दौरान जंगला नामक जगह पर कैंची मोड में यह बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई है। इस बस में स्थानीय लोगों के अलावा स्कूली बच्चे भी सवार थे जो सैंज स्कूल की तरफ आ रहे थे, फिलहाल रेस्क्यू जारी है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News