MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

जाति जनगणना के फैसले पर बोले राहुल गांधी, हम समर्थन करते हैं, लेकिन हमें समय सीमा बताए सरकार

जाति जनगणना के फैसले पर बोले राहुल गांधी, हम समर्थन करते हैं, लेकिन हमें समय सीमा बताए सरकार
Written by:Atul Saxena
राहुल गांधी ने कहा कि प्राइवेट शैक्षणिक सस्थाओं ने आरक्षण लागू ये कानून है और हम चाहते हैं कि मोदी सरकार इसे लागू करे, इन्होंने जाति जनगणना का विरोध किया था , इसमें देरी की लेकिन अब स्वीकार किया है हम इसका स्वागत करते है।

Caste Census India : मोदी कैबिनेट के जाति जनगणना के फैसले का विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने समर्थन और स्वागत किया है, उन्होंने कहा ये हमारा विजन है और इसे सरकार ने अपनाया है हम इसका समर्थन करते हैं,  स्वागत करते हैं लेकिन हमें समय सीमा चाहिए सरकार ये बताये कि वो ये कब तक करवाएगी?

मोदी सरकार द्वारा जाति जनगणना के अचानक लिए फैसले ने कांग्रेस सहित विपक्षी गठबंधन को चौंका दिया है, फैसले के बाद कांग्रेस ने तत्काल एक प्रेस कांफ्रेंस अरेंज की जिसे राहुल गांधी ने संबोधित किया, उन्होंने कहा संसद में हमने कहा था कि जाति जनगणना को हम करवाकर छोड़ेंगे।

राहुल गांधी ने किया समर्थन, तंज भी कसा  

राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी कहते थे कि देश में केवल चार जातियां हैं लेकिन 11 साल बाद अचानक क्या हुआ कि आज उन्होंने जाति जनगणना करवाने की घोषणा कर दी, हम इसका समर्थन करते हैं, लेकिन हम समय सीमा चाहते हैं जानना चाहते हैं ये कब तक होगा ये पहला कदम है।

राहुल ने तेलंगाना मॉडल की तारीफ की 

उन्होंने कहा तेलंगाना जाति जनगणना का एक मॉडल बना है और वो ब्लू प्रिंट बन सकता है, इसे डिजाइन करने में हमारा सरकार को पूरा समर्थन है, हम इसे डिजाइन करेंगे क्योंकि डिजाइन बहुत जरूरी है अभी दो डिजाइन हैं एक बिहार का और दूसरा तेलंगाना का और दोनों में जमीन आसमान का अंतर है।

ये पहला कदम है अभी और आगे जाना है 

उन्होंने कहा हमारा जो विजन है वो ये है कि एक बिलकुल नया विकास का मॉडल जाति जनगणना के आधार पर लाना चाहते हैं, सिर्फ आरक्षण ही नहीं मगर हम ये सवाल पूछ रहे हैं कि ओबीसी, दलित, आदिवासी की इस देश में कितनी भागीदारी है जाती जनगणना से पता चलेगा, राहुल ने कहा ये पहला कदम है हमें बहुत आगे जाना है।