CBI ने दी सोशल मीडिया पर दस्तक, बनाया ट्विटर-इंस्टाग्राम अकाउंट, ये है वजह

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (Central Bureau Of Investigation) अब तक सोशल मीडिया से दूर थी। लेकिन आने वाले इंटरपोल महासभा से पहले एजेंसी ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बना लिया है। बताया जा रहा है कि इस महासभा में 195 देश हिस्सा लेने वाले हैं।

अधिकारियों की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है कि 18 अक्टूबर से तीन दिवसीय 90वीं महासभा शुरू होने वाली है। इसी के लिए सीबीआई सीआईओ यूजर आईडी के साथ इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अकाउंट बनाए गए हैं।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।