टाटा पावर ग्रिड पर CBI का छापा, 3 सीनियर अफसर गिरफ्तार, जाने पूरा मामला

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। टाटा पावर ग्रिड (Tata Power Grid) रिश्वत मामले में सीबीआई ने कारवाई करते हुए 3 सीनियर अफसर को गिरफ्तार कर लिया है, उनपर घूस लेने के आरोप लगे हैं। टाटा पावर ग्रिड पर सीबीआई ने छापा मारा, इस दौरान 93 लाख रुपये बरामद किए गए। मिली जानकारी के गिरफ्तार हुए लोगों में सीनियर ऑफिसर देशराज पाठक, बी.एस झा और आर.एन सिंह शामिल है। भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले को मद्देनजर रखते हुए सीबीआई ने गुरुवार यानि 7 जुलाई 2022 को दिल्ली-एनससीआर के कई क्षेत्रों में सख्त कारवाई की।

यह भी पढ़े… मिर्जापुर 3 को लेकर आई नई अपडेट, अली फजल तैयारी करते दिखें, जाने कब रिलीज होगा तीसरा सीजन

इस मामले में 3 सीनियर ऑफिसर के साथ 3 और लोगों की गिरफ़्तारी हुई है। इन ऑफिसर यह आरोप है की इन्होंने ने ईटानगर में एक ठेकेदार से रिश्वत की मांग की थी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (central bereau of investigation) को इस मामले की जानकारी मिलते ही इनके 6 ठिकानों को जमकर कारवाई हुई। इस दौरान के आवास में करीब 93 लाख रुपये कैश सीबीआई टीम ने बरामद किए हैं। सीबीआई ने इससे मामले में कुल 6 ठिकानों पर छानबीन की है, जिसमें गुरुग्राम, नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद शामिल है। जानकारी के मुताबिक फिलहाल सीबीआई देश के 11 ठिकानों पर कारवाई कर रही है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"