SC का फैसला, शिलांग में CBI के सामने पेश हों पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार

cbi-vs-mamta-government--SC-order-to-Police-Commissioner-Rajiv-Kumar-

नई दिल्ली| पुलिस बनाम सीबीआई का विवाद और पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के धरने से देश की सियासत गरमाई हुई है| इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने ममता को बड़ा झटका दिया है| सुप्रीम कोर्ट ने सारदा चिटफंड घोटाले में पूछताछ के लिए कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को सीबीआई के सामने पेश होने का आदेश दिया है। शीर्ष अदालत ने साथ ही यह साफ किया राजीव की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं होगी।कोर्ट ने राजीव को बंगाल से बाहर शिलॉन्ग में सीबीआई के सामने पेश होने को कहा है।  चीफ जस्टिस के नेतृत्व वाली बेंच ने कहा कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर को जांच में शामिल होने का आदेश देने में दिक्कत नहीं है। शीर्ष अदालत ने कहा कि वह मानहानि की याचिका मामले में राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी और राजीव कुमार को नोटिस देगी। कोर्ट ने आदेश दिया कि राजीव कुमार को मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में सीबीआई के सामने पेश होना होगा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News