नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE के कक्षा 10वीं-12वीं की टर्म 1 बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10वीं-12वीं की टर्म 1 के परीक्षा परिणाम 16 फरवरी 2022 (CBSE Term 1 Result 2022) को जारी किए जा सकते है।हालांकि बोर्ड की तरफ से रिजल्ट की डेट और टाइम को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।टर्म 1 के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in तथा results.gov.in पर रिलीज किए जाएंगे जिसे छात्र अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर पाएंगे।
MP Weather: मौसम में परिवर्तन, बौछार के आसार, इन राज्यों में बर्फबारी-बारिश की चेतावनी
छात्र CBSE Board परीक्षा के रिजल्ट UMANG ऐप्प, आईवीआरएस, SMS और डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे। छात्रों को केवल टर्म 1 परीक्षाओं में अपने सब्जेक्ट वाइस स्कोर चेक करने की सुविधा मिलेगी। रिजल्ट जारी होने पर आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड लिंक लाइव हो जाएगा और बोर्ड के सोशल मीडिया पर भी इसकी जानकारी दी जाएगी । इधर,सीबीएसई की टर्म 2 की परीक्षा 26 अप्रैल 2022 शुरू होगी।
ऐसे कर सकते है रिजल्ट डाउनलोड
- आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
- ‘कक्षा 10 या 12 सीबीएसई परिणाम 2022’ लिंक पर क्लिक करें।
- सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2022 विंडो नए टैब में खुलेगी।
- दिए गए स्थान में छात्र का रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
- सीबीएसई बोर्ड का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- भविष्य के संदर्भ के लिए सीबीएसई परिणाम 2022 टर्म 1 की एक प्रति डाउनलोड करें और सहेजें।