नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई के 10th क्लास के इंग्लिश पेपर मे पूछे गए सवाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सवाल में दिए गए पैसेज की लाइनों को महिला विरोधी बताया जा रहा है। इसे लेकर प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया है।
Unbelievable! Are we really teaching children this drivel?
Clearly the BJP Government endorses these retrograde views on women, why else would they feature in the CBSE curriculum? @cbseindia29 @narendramodi?? pic.twitter.com/5NZyPUzWxz
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 13, 2021
यह भी पढ़ें …सर्दियों में इस समय खाएं संतरा, बालों में आएगी चमक, स्कीन पर दिखेगा ग्लो
सीबीएसई की 10th क्लास के इंग्लिश पेपर में पैसेज पूछा गया है। तीन चरणों में विभाजित इस पैसेज में 8 बहुविकल्पीय सवाल दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि इसमें महिला विरोधी लाइनें डाली गयी है। विवाद की वजह इन लाइनों को बताया जा रहा है जिनमें एक लाइन में कहा गया है कि “पत्नियों ने पतियों का कहना मानना बंद कर दिया है। यही मुख्य वजह है कि बच्चे और नौकर अनुशासन ही हो गए हैं” एक अन्य लाइन में कहा गया है कि “स्वतंत्र होती महिलाएं ही समाज की और परिवार की दिक्कतों का कारण है।”एक अन्य लाईन है” टीनएजर्स अपनी ही दुनिया में रहते हैं। बच्चे और नौकरों को उनकी जगह जरूर बतानी होगी।” एक अन्य लाइन में कहा गया है कि “बीसवी सदी में बच्चे कम हो गए जो नारीवादी विद्रोह का परिणाम है।”
यह भी पढ़ें …MP पंचायत चुनाव: आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरु, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, 14 दिसंबर को आरक्षण
इन लाइनों को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सवाल खड़े किए हैं। ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि “अविश्वसनीय! क्या हम वाकई बच्चों को यह बकवास सिखा रहे हैं? साफ तौर पर बीजेपी सरकार महिलाओं के खिलाफ इन विचारों का समर्थन करती है, नहीं तो वह इसे सीबीएसई पाठ्यक्रम में शामिल क्यों करते? ट्वीट के साथ प्रियंका ने विवादित पैसेज की तस्वीर भी साझा की है। सीबीएसई कक्षा 10 की टर्म 1 बोर्ड परीक्षा का अंग्रेजी का पेपर 11 दिसंबर को था। इस पेपर के साथ ही सीबीएसई की टर्म 1 की परीक्षा पूरी हो गई है। इसके परिणाम जल्द आएंगे।