निर्भया मामले में कोर्ट का आखिरी फैसला, शुक्रवार को होगी फांसी

नई दिल्ली। एक लंबे इंतजार के बाद निर्भया को इंसाफ मिल सकता है। बताया जा रहा है कि निर्भया मामले के दोषी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन खारिज कर दी गई है और वही दोषी पवन गुप्ता एवं अक्षय ने रामनाथ कोविंद के पास दूसरी दया याचिका दायर की थी, जो कि राष्ट्रपति ने उसे भी खारिज कर दिया गया है। पटियाला हाउस कोर्ट ने भी इस मामले की सभी याचिको को खारिज कर दिया है। दोषियों ने याचिका के द्वारा फांसी रुकवाने की मांग कर रहे थे। लेकिन सभी याचिका खारिज होने के बाद ऐसा लगता है कि अब निर्भया मामले के दोषियों को शुक्रवार 5:30 बजे इंसाफ मिल जाएगा।

निर्भया मामले की वकील सीमा कुशवाहा का कहना है कि अब मुझे कानून पर यकीन है कि इन चारों दोषियों को तिहाड़ जेल 3 में शुक्रवार को फांसी दे दी जाएगी। दोषियों के वकील का कहना है कि याचिका खारिज होने से लोगों पर प्रभाव पड़ेगा। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया है कि याचिका को खारिज होने के बाद फांसी रुकने की कोई गुंजाइश नहीं है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News