Central Govt Blocks App : जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ लड़ाई में सहायता के लिए केंद्र सरकार ने एक संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। इस संयुक्त कार्रवाई के तहत, केंद्र सरकार ने 14 मोबाइल ऐप्स को जम्मू-कश्मीर में उपयोग करने से रोक दिया है। ये ऐप्स आतंकवादियों और उनके समर्थकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने के शक में हैं। इन ऐप्स को ब्लॉक करने के फैसले को केंद्र सरकार ने खुफिया एजेंसियों के सुझाव पर लिया है। इन ऐप्स का उपयोग आतंकवादी गतिविधियों के लिए नहीं है और इनका इस्तेमाल सुरक्षा से संबंधित विवादों को भी उत्पन्न करता है।
अधिकारी ने दी ये जानकारी
मंत्रालय के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, “ओवरग्राउंड वर्कर्स और आतंकवादी संगठनों द्वारा इन मोबाइल ऐप्स के माध्यम से संवाद किया जाता है। इसके अलावा, इन मोबाइल ऐप्स के भारत में प्रतिनिधित्व न होने के कारण, इन ऐप्स पर हो रही गतिविधियों को ट्रैक करना भी काफी मुश्किल होता है। इस ब्लॉकेड सूची में शामिल ऐप्स का इस्तेमाल अन्य देशों में भी होता है, जिससे आतंकवादी गतिविधियों को अधिक सुरक्षा मिलती है।”
Centre blocks 14 apps in Jammu and Kashmir for spreading terror
Read @ANI Story | https://t.co/BB7n4Rf4hg#JammuAndKashmir #Governmentbansapp #terrorism #centre pic.twitter.com/NISUByBKqY
— ANI Digital (@ani_digital) May 1, 2023
ये 14 Apps ब्लॉक
दरअसल, केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी संगठनों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 14 मैसेंजर एप्स को ब्लॉक कर दिया है। इन एप्स का संचालन पाकिस्तान से होता था और ये आतंकी संगठनों के द्वारा साजिश रचने के लिए इस्तेमाल किए जाते थे। इन एप्स में क्रायपवाइजर (Crypviser), एनिग्मा (Enigma), सेफस्विस (Safeswiss), विकरमे (Wickrme), मीडियाफायर (Mediafire), ब्रियर (Briar), बीचैट (BChat), नंदबॉक्स (Nandbox), कॉनियन (Conion), आईएमओ (IMO), एलिमेंट (Element), सेकेंड लाइन (Second Line), जंगी (Zangi) और थ्रेमा (Threema) शामिल हैं। सूचना के अनुसार, ये एप्स पाकिस्तान के अधीन होते हुए उन आतंकवादी संगठनों द्वारा इस्तेमाल किए जाते थे जो भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचाने के लिए अपनी साजिशों को रचते हैं।