Central Govt Blocks App: भारत सरकार ने लगाया 14 ऐप्स पर बैन, ये है वजह

Sanjucta Pandit
Published on -
Centre Blocks 14 Mobile Apps

Central Govt Blocks App : जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ लड़ाई में सहायता के लिए केंद्र सरकार ने एक संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। इस संयुक्त कार्रवाई के तहत, केंद्र सरकार ने 14 मोबाइल ऐप्स को जम्मू-कश्मीर में उपयोग करने से रोक दिया है। ये ऐप्स आतंकवादियों और उनके समर्थकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने के शक में हैं। इन ऐप्स को ब्लॉक करने के फैसले को केंद्र सरकार ने खुफिया एजेंसियों के सुझाव पर लिया है। इन ऐप्स का उपयोग आतंकवादी गतिविधियों के लिए नहीं है और इनका इस्तेमाल सुरक्षा से संबंधित विवादों को भी उत्पन्न करता है।

Centre Blocks 14 Mobile Apps

अधिकारी ने दी ये जानकारी

मंत्रालय के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, “ओवरग्राउंड वर्कर्स और आतंकवादी संगठनों द्वारा इन मोबाइल ऐप्स के माध्यम से संवाद किया जाता है। इसके अलावा, इन मोबाइल ऐप्स के भारत में प्रतिनिधित्व न होने के कारण, इन ऐप्स पर हो रही गतिविधियों को ट्रैक करना भी काफी मुश्किल होता है। इस ब्लॉकेड सूची में शामिल ऐप्स का इस्तेमाल अन्य देशों में भी होता है, जिससे आतंकवादी गतिविधियों को अधिक सुरक्षा मिलती है।”

ये 14 Apps ब्लॉक

दरअसल, केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी संगठनों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 14 मैसेंजर एप्स को ब्लॉक कर दिया है। इन एप्स का संचालन पाकिस्तान से होता था और ये आतंकी संगठनों के द्वारा साजिश रचने के लिए इस्तेमाल किए जाते थे। इन एप्स में क्रायपवाइजर (Crypviser), एनिग्मा (Enigma), सेफस्विस (Safeswiss), विकरमे (Wickrme), मीडियाफायर (Mediafire), ब्रियर (Briar), बीचैट (BChat), नंदबॉक्स (Nandbox), कॉनियन (Conion), आईएमओ (IMO), एलिमेंट (Element), सेकेंड लाइन (Second Line), जंगी (Zangi) और थ्रेमा  (Threema) शामिल हैं। सूचना के अनुसार, ये एप्स पाकिस्तान के अधीन होते हुए उन आतंकवादी संगठनों द्वारा इस्तेमाल किए जाते थे जो भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचाने के लिए अपनी साजिशों को रचते हैं।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News