Char Dham Yatra 2023: चार धाम यात्रा के नियमों में बड़ा बदलाव, जान लें नए नियम वरना होगी दिक्कत

Char Dham Yatra 2023: चार धाम यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। श्रद्धालुओं में इसे लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। पंजीकरण के आंकड़ों के वृद्धि भी हो रही है। 22 अप्रैल से उतराखंड में यात्रा शुरू हो जाएगी। जिसकी तैयारियों में राज्य सरकारी जुटी हुई है। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने नियमों में बदलाव किया है। यात्रा के दौरान हुए विवादों को देखते हुए समिति ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। जिसकी चर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से की जाएगी और फिर लागू की जाएगी।

परिसर में रील बनाने पर रोक

विगत वर्ष यात्रा के दौरान रील बनाने वालों के कारण काफी विवाद हुआ था। जिसका विरोध पुजारियों ने भी किया था। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति इन मामलों की गंभीरता समझते हुए सख्त फैसला कर सकती है। संभवतः चार धाम यात्रा पर मोबाइल और कैमरे पर रोक लग सकता है। साथ ही रील पर भी रोक लगने की आशंका है। दरअसल, विगत वर्ष यात्रा के दौरान मंदिर परिसर के कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे। जिसके करण काफी विवाद भी हुआ था। जो मंदिर परिसर की छवि को भी खराब करता है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"