Chardham Yatra 2023: 22 अप्रैल से चार धाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। जिसके लिए तैयारियां भी जोरों-शोरों से चल रही है। राज्य सरकार से लेकर मंदिर प्रशासन इस कार्य में जुटे हुए हैं। इस वर्ष श्रद्धालुओं को कई नई सुविधाओं का लाभ मिलेगा। वहीं कई नियमों में बदलाव भी नजर आ सकता है। वीआईपी दर्शन के नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है। वहीं राज्य सरकार ने स्थानीय लोगों को पंजीकरण पर छूट दी है।
मिलेगी मोबाइल एटीएम की सुविधा
मंगलवार को आयोजित हुई 84वें राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक अपर मुख्य सचिव आनंद बर्ध्मान की अध्यक्षता में आयोजित हुई है। इस दौरान कई अहम निर्णय लिए गए। केदारनाथ और यमुनोत्री में एटीएम और मोबाइल एटीएम स्थापित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही चारधाम यात्रा के मार्गों पर बैंक के ब्रांच और एटीएम की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

वीआईपी दर्शन के नियमों में बदलाव
पहली बार चार धाम यात्रा के दौरान वीआईपी दर्शन के लिए शुल्क देना होगा। यह फैसला मंदिर समिति की बैठक द्वारा लिया गया है। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन करने के लिए 300 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। नियमों के तहत वीआईपी को संभालने की जिम्मेदारी बीकेटीसी कर्मचारियों की होगी। वहीं प्रसाद वितरण का कार्य भी उनके द्वारा ही किया जाएगा। 25 अप्रैल से केदारनाथ और 27 अप्रैल से बदरीनाथ के द्वार खुल रहे हैं।
स्थानीय लोगों को मिली पंजीकरण से छूट
मंगलवार को उतराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय लोगों के लिए पंजीकरण की अनिवार्यता को खत्म करने का निर्देश जारी किया है। धामों के पुरोहित और लोग लंबे समय से इस बात की मांग कर रहे थे। बताया दें कि 22 अप्रैल से गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल रहे हैं।