Chhattisgarh Transfer News : बड़ा फेरबदल, IAS-IPS अधिकारियों के तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, यहां देखें लिस्ट
चुनाव प्रक्रिया में सहयोग नहीं करने और पारदर्शिता को प्रभावित करने की शिकायतों पर प्रथम दृष्टया रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने कुल आठ अधिकारियों को हटा गया।

Chhattisgarh IAS IPS Transfer News : निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें आईएएस-आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया जा रहा है। अब नए आदेश के मुताबिक अवनीश शरण को बिलासपुर, कार्तिकेय गोयल को रायगढ़ का कलेक्टर बनाया गया है। आदेश में खाद्य विभाग के विशेष सचिव रहे मनोज सोनी की जगह इफ्फत आरा को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
साथ ही छत्तीसगढ़ गृह विभाग के 3 IPS का ट्रांसफर हुआ है। जारी आदेश के अनुसार रामगोपाल गर्ग को दुर्ग, मोहित गर्ग को राजनांदगांव और जितेंद्र शुक्ला को कोरबा का एसपी बनाया गया है। बिलासपुर से हटाए गए एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी की जगह अर्चना झा और संजय ध्रुव की जगह अभिषेक कुमार झा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बता दें कि आचार संहिता लगने के तीन दिन के भीतर ही केंद्रीय चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की थी। चुनाव प्रक्रिया में सहयोग नहीं करने और पारदर्शिता को प्रभावित करने की शिकायतों पर प्रथम दृष्टया रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने कुल आठ अधिकारियों को हटा गया। इनमें रायगढ़ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ( बैच 2012), बिलासपुर कलेक्टर संजय झा (बैच 2011), दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा(2014) और कोरबा एसपी उदय किरण (बैच 2015), राजनांदगांव एसपी अभिषेक मीणा (बैच 2010) का नाम शामिल था। इसी तरह एडिशनल एसपी में बिलासपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी व दुर्ग एडिशनल एसपी संजय ध्रुव को भी हटाया गया था।