CM Rekha Gupta ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए APP सरकार के समय की सभी गैर संवैधानिक नियुक्तियों को रद्द कर दिया इसमें राज्य की हर समिति दिल्ली जल बोर्ड और कहीं अकादमियों के सदस्य भी शामिल है इनमें से ज्यादातर APP के विधायक ( MLA ) शामिल थे अब इन समितियां को नए सिरे से बनाकर शुरू किया जाएगा
AAP सरकार ने अपने 10 साल के शासन में कई समितियां और बोर्ड में अपने लोगों को पद दिया था जिसमें उनके विधायक ( MLA ) सबसे ज्यादा शामिल थे लेकिन BJP की जीत के बाद से ही इन पदों पर की गई नियुक्तियों पर सवाल उठने लगे, आपको बता दे दिल्ली में पहले भी सत्ता बदलने पर ऐसे फैसले देखे गए हैं जैसे 2015 में APP और लोग के बीच अफसर की नियुक्ति को लेकर टकराव हुआ था।

क्यों किया गया इन नियुक्तियों को रद्द ??
CM Rekha Gupta ने साफ-साफ कहा कि APP सरकार के समय की गई ज्यादातर नियुक्तियां पॉलीटिकल रूप से की गई थी दिल्ली राज्य हर समिति तीर्थ विकास समिति उर्दू समिति दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड और हिंदी उर्दू पंजाबी सेंट्रल जैसे अकादमियों में APPके कई विधायक ( MLA ) को को पद दिया गया था इनमें से कहीं तो मौजूदा विधायक ( MLA ) थे और कहीं पूर्व विधायक ( MLA ) थे सरकार का कहना है कि यह नियुक्तियां सिर्फ अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए APP सरकार ने दी थी अब इन सभी को हटाकर नहीं नियुक्तियां की जाएगी।
दिल्ली की जनता पर इसका क्या असर पड़ेगा
कई जानकार मानते हैं कि दिल्ली में यह समितियां बहुत ही पावरफुल है इनके जरिए फंड और पॉलिटिक्स का खेल चलता है। लेकिन BJP का सरकार के द्वारा लिए गए फैसले से इन संस्थाओं का काम करने का तरीका बदलेगा।
वैसे आपको बता दे कि दिल्ली जल बोर्ड पानी की सप्लाई देखा है और सिविल सिस्टम देखा है तो इससे काम करने के तरीकों में बदलाव देखने को जरूर मिलेगा। AAP के एक नेता ने इस फैसले पर BJP के ऊपर हमला करते हुए कहां की “हमने जो लोग नियुक्त किये थे वह सब जनता के लिए काम कर रहे थे लेकिन BJP इन लोगों को हटाकर गलत कर रही है” वही CM Rekha Gupta ने कहा कि ये कदम सिस्टम को साफ करने के लिए है।