BJP प्रदेशाध्यक्ष को मुख्यमंत्री की चेतावनी- लूज टॉक की तो जुबान काट लेंगे

मुख्यमंत्री

हैदराबाद, डेस्क रिपोर्ट। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana CM K Chandrasekhar Rao) ने बीजेपी के राज्य प्रमुख को चेतावनी दी है कि वे फिजूल की बातें नहीं करें वरना वे उनकी जुबान काट लेंगे। मुख्यमंत्री ने केंद्र की धान नहीं खरीदने की नीति को लेकर जमकर हमला बोला। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बांडी संजय पर किसानों को दिए जा रहे धान खरीदी के आश्वासन को लेकर कहा कि केंद्र मना कर रहा है कि वह धान नहीं खरीदेगा और राज्य बीजेपी प्रमुख कह रहे हैं कि वे इसे खरीद लेंगे। संजय फिजूल की बातों से परहेज करें वरना हम उनकी जुबान काट लेंगे।

कर्मचारियों को बढ़कर मिलेगी फैमिली पेंशन, 2.5 लाख रुपये तक होगा लाभ, समझें कैलकुलेशन

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र ने साफ कह दिया है कि वो धान नहीं खरीदेगा इसीलिए कृषि मंत्री (Agriculture Minister) ने घाटे से बचने के लिए किसानों को अन्य फसलें चुनने को कहा है।  मैंने केंद्रीय मंत्री से बात की थी और खरीदे हुए चावल को केंद्र से लेने के लिए कहा गया था लेकिन केंद्र की ओर से मुझे कोई जवाब नहीं आया जबकि संबंधित मंत्री ने कहा था कि वह इस बारे में सूचित करेंगे। तेलंगाना के पास पहले ही 5 लाख टन धान है लेकिन केंद्र इसे खरीद नहीं रहा है और ऐसे में अगर बीजेपी के राज्य प्रमुख किसानों को यह झूठा आश्वासन दे रहे हैं तो यह बहुत गलत बयान है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)