नई दिल्ली| नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध की आग ठंडी नहीं हो रही है| मंगलवार को राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हिंसक प्रदर्शन हुआ| दिल्ली के सीलमपुर इलाके में प्रदर्शनकारियों ने डीटीसी की तीन बसों में जमकर तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने जाफराबाद इलाके में पुलिस की वैन में आग लगा दी। हालात को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े प्रदर्शन केबाद इलाके में तनाव है।
उग्र भीड़ ने 3 बसों में आग लगा दी। बाजार बंद हो गए हैं। जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर, सीलमपुर और गोकुलपुरी में मेट्रो गेट बंद कर दिए गए हैं।बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने बसों पर पथराव किया है। एहतियात के तौर पर इलाके में वेलकम, जफराबाद मौजपुर के मेट्रो स्टेशन के दरवाजे बंद कर दिए गए । प्रदर्शनकारियों ने कई बसों में तोड़फोड़ और आगजनी की है। पुलिस बल मौके पर तैनात है।
इससे पहले रविवार को जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में हिंंसक प्रदर्शन हुआ था। पुलिस पर आरोप है कि उसने लायब्रेरी में पढ़ाई कर रहे छात्रों को वहां घुसकर बुरी तरह पीटा था। इसके खिलाफ पूरे देश में आक्रोश जताया गया और इसको लेकर राजनीति भी जारी है|
Delhi: Police use a drone to monitor the situation in Jafrabad area where a clash broke out between police and protesters, during protest against #CitizenshipAmendmentAct today. https://t.co/8wVpBiCMVa pic.twitter.com/brkTJdDZIz
— ANI (@ANI) December 17, 2019