आज पूरी दुनिया में विश्व जल दिवस मनाया जा रहा है। हर साल 22 मार्च को इसे सेलिब्रेट किया जाता है। इस खास अवसर पर इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कौन से देश हैं, जिनमें पीने का सबसे साफ पानी मिलता है और इस लिस्ट में भारत कौन से नंबर पर आता है। हर तरफ इस समय ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण बढ़ रहा है, जिसकी वजह से पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा है और दिन पर दिन यह खराब होता जा रहा है।
लेकिन आज के समय में भी ऐसे कई देश हैं, जो साफ पानी के मामले में पहले नंबर पर आते हैं, जहां बिना सोचे समझे साफ पानी पिया जा सकता है। दरअसल, ऐसे भी कई देश हैं जहां साफ पानी के लिए कोई प्रयास नहीं करना पड़ता है, वहां आसानी से ऐसा पानी मिल जाता है।

इस देश में सबसे साफ पानी
इस सूची में सबसे पहले नंबर पर आइसलैंड का नाम आता है, जहां आप बिना सोचे समझे पानी पी सकते हैं। यह दुनिया भर में सबसे साफ पानी के मामले में पहले नंबर पर आता है। जबकि नॉर्वे, फिनलैंड, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड और स्विट्जरलैंड का नाम भी इसमें शामिल है। इन देशों में एकदम साफ पानी मिलता है। हालांकि, इस लिस्ट में भारत का स्थान काफी नीचे है। भारत का नाम साफ पानी के मामले में 139वें स्थान पर है। हालांकि, भारत में पानी की खपत बेहद ज्यादा है। खपत के मामले में भारत दसवें नंबर पर है। वहीं, साफ पानी के मामले में पाकिस्तान भी भारत से पीछे है। इस लिस्ट में पाकिस्तान का नाम 144वें नंबर पर है। पाकिस्तान में गंदे पानी की बड़ी समस्या है।
क्यों जरूरी है साफ पानी ?
गंदे पानी की वजह से पेट दर्द, दस्त, टाइफाइड जैसी बीमारियां हो जाती हैं। ऐसे में पानी को साफ-सुथरा करना इन देशों के लिए बड़ी चुनौती है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के अलावा चीन में भी साफ पानी नहीं है। चीन का नाम इस सूची में 54वें नंबर पर आता है, यानी चीन में भी साफ पानी की समस्या है। साफ पानी न सिर्फ इन बीमारियों से बचाता है, बल्कि लंबे घने बाल, ग्लोइंग स्किन और अच्छी सेहत के लिए भी साफ पानी जरूरी होता है। साफ पानी पीने से शरीर एकदम मजबूत और स्वस्थ रहता है।