कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, रिटायरमेंट आयु में 5 वर्ष की वृद्धि, 60 से बढ़कर हुए 65 वर्ष, वित्तीय सहायता होगी उपलब्ध, पेंशन का लाभ

Kashish Trivedi
Published on -
employees transfer

Employees, Retirement Age Hike : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उनके रिटायरमेंट आयु में वृद्धि की गई है। रिटायरमेंट आयु को 5 वर्ष के लिए बढ़ाया गया है। इसके साथ ही अब 65 वर्ष तक कर्मचारी सेवा लाभ दे सकेंगे।

आदेश जारी

तेलंगाना सरकार द्वारा महत्वपूर्ण फैसला लिया गया था। कैबिनेट की बैठक में हुए इस निर्णय के बाद आखिरकार आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। महत्वपूर्ण आदेश में राज्य सरकार ने आंगनवाड़ी शिक्षक और मिनी आंगनवाड़ी शिक्षक और सहायिकाओं के रिटायरमेंट आयु को 60 से बढ़कर 65 वर्ष कर दिया है। रिटायरमेंट आयु हर साल 30 अप्रैल से मान्य की जाएगी। वही रिटायर होने वाले आंगनवाड़ी शिक्षकों को 1 लाख रुपए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

50000 रुपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध

जबकि मिनी आंगनवाड़ी सहायिकाओं और शिक्षकों को 50000 रुपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इतना ही नहीं शिक्षकों और सहायिकाओं को आसारा पेंशन भी उपलब्ध कराया जाएगा। तेलंगाना सरकारी द्वारा और भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में हुए इस निर्णय पर आंगनवाड़ी शिक्षकों और सहायिकाओं को 50 वर्ष तक 2 लाख रुपए क बीमा और 50 वर्ष से ऊपर वाले को 200000 रुपए की अनुग्रह राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

70000 से अधिक आंगनवाड़ी शिक्षकों को महत्वपूर्ण लाभ

आदेश में स्पष्ट किया गया है सेवा के दौरान आंगनवाड़ी शिक्षकों की मृत्यु होने पर उन्हें 20000 रुपए का लाभ दिया जाएगा जबकि सहायिकाओं की मृत्यु सेवा के दौरान होने पर उन्हें 10000 रुपए की तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार के इस फैसले से 70000 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं शिक्षकों को महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा।

115 करोड रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार

वहीं तेलंगाना सरकार के इस फैसले से राज्य सरकार पर 115 करोड रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार देखा जाएगा। सरकार द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के साथ इसकी आदेश जारी किए गए हैं। जिस पर महिला और बाल कल्याण मंत्री सत्यवती राठौर ने सरकार के इस फैसले पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार आंगनवाड़ी शिक्षकों और सहायिकाओं को देश में सबसे अधिक वेतन दे रही है। आंगनवाड़ी शिक्षकों को वेतन के रूप में 13650 रुपए मासिक उपलब्ध कराए जा रहे हैं जबकि मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और शिक्षक सहित सहायकों को 7800 रुपए का भुगतान किया जा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News