MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

CM रेखा गुप्ता ने किया ‘यू-स्पेशल’ बस सेवा का ऐलान, सरकारी स्कूलों को मजबूत करने पर जोर

Written by:Vijay Choudhary
Published:
CM रेखा गुप्ता ने किया ‘यू-स्पेशल’ बस सेवा का ऐलान, सरकारी स्कूलों को मजबूत करने पर जोर

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में एक खास कार्यक्रम के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब दिल्ली में ‘यू-स्पेशल’ बस सेवा की वापसी होगी। ये बसें खास तौर पर कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए होंगी। यह सेवा 1970 के दशक में शुरू हुई थी, लेकिन बाद में बंद कर दी गई थी। अब इसे दोबारा शुरू किया जा रहा है, ताकि स्टूडेंट्स को सफर में सुविधा और सुरक्षा मिल सके। मुख्यमंत्री ने बताया कि ये नई बसें एसी, एलईडी लाइट्स और म्यूजिक सिस्टम जैसी सुविधाओं से लैस होंगी। इसका मकसद है कि कॉलेज जाने वाले छात्रों को एक आरामदायक और सुरक्षित ट्रैवलिंग का अनुभव मिले।

DU के छात्रों से अपील: बनें मेंटर

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स से खास अपील की कि वे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के मेंटर बनें। उन्होंने कहा कि कॉलेज के युवा छात्र अपने ज्ञान और समय से स्कूल के बच्चों की मदद कर सकते हैं। इससे न सिर्फ बच्चों को फायदा होगा, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव भी आएगा। मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि यूनिवर्सिटी कुछ सरकारी स्कूलों को गोद ले सकती है और वहां नियमित मेंटरिंग प्रोग्राम चला सकती है। उनका मानना है कि इससे सरकारी स्कूलों की छवि बदलेगी और वे निजी स्कूलों से भी बेहतर बन सकेंगे।

स्कूलों को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मॉरिस नगर के सोशल सेंटर स्कूल की नई चार मंजिला बिल्डिंग का उद्घाटन भी किया। इस बिल्डिंग में 21 आधुनिक क्लासरूम बनाए गए हैं। अब यह स्कूल 12वीं तक की पढ़ाई के लिए मान्यता प्राप्त हो गया है। सरकार का मानना है कि अच्छी बिल्डिंग और आधुनिक सुविधाएं छात्रों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार स्कूलों में सिर्फ दीवारें नहीं बनवा रही है, बल्कि बच्चों का भविष्य संवारने के लिए काम कर रही है।