दुमका, डेस्क रिपोर्ट। झारखंड के दुमका (Dumka) में हुई घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) का अजीबोगरीब बयान सामने आया है। जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से घटना को लेकर सवाल किया तो उनका कहना था कि घटनाएं बोलकर नहीं आती है, यह तो होती रहती हैं। अपने इस बेतुके बयान के चलते हेमंत सोरेन सभी के निशाने पर आ चुके हैं। उनके इस बयान की निंदा की जा रही है।
भाजपा ने सीएम सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं और उन्हें अपनी पार्टी के विधायकों को घुमाने फिराने से फुर्सत नहीं है। उन्हें राज्य की कानून व्यवस्था से कोई मतलब नहीं है वह बस अपनी सरकार बचाना चाहते हैं। बीजेपी ने यह भी कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ हैं और छात्रा को न्याय दिलाया जाएगा।
#WATCH | “Incidents happen. Where do they not occur?” says Jharkhand CM Hemant Soren on the recent incident of a minor girl hanged to death from a tree in Dumka pic.twitter.com/5DoGnWvNtO
— ANI (@ANI) September 4, 2022
Must Read- Deepika Padukone ने खरीदी Mercedes Maybach, कीमत और फीचर्स कर देंगे हैरान
हाल ही में दुमका में एक के बाद एक दो घटनाएं हुई हैं। घटना में अंकिता नामक छात्रा की एक का युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगाकर हत्या कर दी थी। दूसरी घटना में एक नाबालिग का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था। अंकिता के मामले में झारखंड ने अफरा तफरी मचा दी थी और तुरंत फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करते हुए मुख्य आरोपी के साथ दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
दूसरे मामले में नाबालिग छात्रा के गर्भवती हो जाने के बाद उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया था। परिवार के संदेह के आधार पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करते हुए उस पर हत्या और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है।
छात्रा अंकिता के मामले के बाद भाजपा नेताओं ने परिजनों से मुलाकात की थी और उन्हें आश्वासन दिया था कि हर तरह की मदद दिलाई जाएगी और अंकिता को न्याय मिलेगा। वहीं दूसरी नाबालिक छात्रा के साथ हुए मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था आखिर कब तक आदिवासी युवतियां दरिंदों की भेंट चढ़ेंगी।