लाखों कर्मचारियों-पेंशनरों को सीएम का तोहफा, 4% डीए में वृद्धि, बढ़कर हुआ 46%, 4 महीने का एरियर, बोनस का भी लाभ, दिसंबर में बढ़कर आएगी सैलरी

Pooja Khodani
Published on -
minimum wage

UP Employees DA Hike/Bonus 2023 : केन्द्र और कई राज्यों की सरकारों द्वारा सरकारी कर्मचारियों-पेंशनरों का 4 फीसदी महंगाई भत्ता 4% और दिवाली बोनस दिए जाने के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लाखों कर्मचारियों पेंशनरों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने 4% महंगाई भत्ते में वृद्धि के साथ 7000 रुपए बोनस का ऐलान किया है।

सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है कि उत्तर प्रदेश के उत्कर्ष में अपना योगदान कर रहे सभी राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों, UGC कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा पेंशनरों को मूल वेतन के 46% की दर से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार, सभी राज्य कर्मचारियों (अराजपत्रित)/कार्य प्रभारित कर्मचारियों, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों को 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर (उच्चतम सीमा ₹7,000) बोनस प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। आप सभी को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं!

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)