Employees, Honorarium Hike : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल उनके मानदेय में वृद्धि की गई है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के साथ ही अब मानदेय बढ़कर 60400 तक प्रति माह कर दिया गया है।
झारखंड सरकार द्वारा खेल प्रशिक्षकों की बहु प्रतीक्षित मांग को मान्य कर लिया गया है। इसके साथ ही खेल निदेशालय ने प्रशिक्षकों के मानदेय में बड़ी वृद्धि की है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
मानदेय प्रति महीने 60400 का भुगतान, आदेश जारी
शुक्रवार देर रात जारी आदेश के तहत वित्त विभाग के निर्देशानुसार निदेशालय में कार्य तीन प्रशिक्षक के मानदेय बढ़ाकर 62800 किए गए हैं जबकि अन्य प्रशिक्षकों को मानदेय के रूप में अब प्रति महीने 60400 का भुगतान किया जाएगा।
बता दे कि इससे पूर्व जब 2005 में पहली बार प्रशिक्षक की नियुक्ति की गई थी तो इसके लिए मानदेय केवल ₹5000 निर्धारित किया गया था। 18 साल के बीच उनके मानदेय में 12 गुना की वृद्धि की गई है। वहीं झारखंड खेल प्राधिकरण द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रशिक्षक के मानदेय को भी अभी हाल फिलहाल में ही बढ़ाया जा चुका है।
हालांकि कुछ प्रशिक्षक के लिए मानदेय अभी भी नहीं बढ़ाया गया है। प्रशिक्षक मानदेय में वृद्धि का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि जल्द झारखंड खेल प्राधिकरण इन प्रशिक्षकों के भी वेतन में वृद्धि करेगा।
एरियर का भी भुगतान
इधर आदेश जारी होने के बाद अगले महीने यानी अक्टूबर से प्रशिक्षकों को बढ़े हुए वेतन का लाभ दिया जाएगा। साथ ही उन्हें एरियर का भी भुगतान किया जाएगा। जिसके साथ ही उनके खाते में बड़ी राशि देखने को मिलेगी।