Sun, Dec 28, 2025

कर्मचारियों को सीएम का तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाया, बकाया एरियर पर भी अपडेट, जानें कब से खाते में बढ़कर आएगी राशि

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
अक्षय तृतीया से पहले आज हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर सुख्खू सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का तोहफा दिया है वही बकाया एरियर को भी जारी करने का ऐलान किया है।
कर्मचारियों को सीएम का तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाया, बकाया एरियर पर भी अपडेट, जानें कब से खाते में बढ़कर आएगी राशि

Himachal Employees DA Hike 2025 : हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है।आज हिमाचल प्रदेश के 78वें स्थापना दिवस के मौके पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीएम ने घोषणा की है कि कर्मचारियों को एक जून से डीए की 3 फीसदी अतिरिक्त किस्त जारी कर दी जाएगी।

सीएम ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने अब तक 14 फीसदी डीए कर्मचारियों को जारी किया है। एक जून से 70 से 75 साल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बकाया एरियर का भुगतान कर दिया जाएगा। बता दे कि मार्च में पेश किए गए बजट में सीएम ने कर्मचारियों को 3 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया गया था, जिसे 15 मई 2025 से लागू किया जाएगा। इससे 1.80 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

अब भी लंबित है कई किस्तें

  • जानकारी के अनुसार, प्रदेश में कर्मचारियों को मंहगाई भत्ते की 3किस्तें (1-7-2023 से 4 प्रतिशत, 1-1-2024 से 4 प्रतिशत, 1-7-2024 से 3 प्रतिशत) देय हैं। इसकी अदायगी के लिए प्रतिवर्ष क्रमशः लगभग 580 करोड़ रुपये, 580 करोड़ रुपये और 435 करोड़ रुपये धनराशि की आवयश्कता है।
  • चुंकी केन्द्र की मोदी सरकार ने जनवरी 2025 से 2% और डीए बढ़ा दिया है, ऐसे में जनवरी 2025 से भी डीए बकाया है। वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 55% डीए का लाभ मिल रहा है वही हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को 42%। 3 फीसदी वृद्धि के बाद यह 45% पहुंच जाएगा।

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना

सीएम ने कहा कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना हमारी माताओं-बहनों के सशक्तिकरण का आधार बन रही है। पांगी क्षेत्र की माताओं और बहनों को 1500-1500 रुपये की तीन माह की किश्तें एक साथ मिलने से उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी।माताओं और बहनों के घरेलू श्रम को सम्मानित करने में यह योजना मील का पत्थर साबित हो रही है और उन्हें आर्थिक रूप से संबल भी प्रदान कर रही है। एकमुश्त धनराशि से हजारों परिवारों की समृद्धि भी सुनिश्चित होगी।