आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सीएम का तोहफा, मानदेय में भारी वृद्धि, अब खाते में आएंगे 14750 तक रुपए, आदेश जारी

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को वर्तमान में 14 हजार का मानदेय मिल रहा है। इसमें 750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बढ़े मानदेय के बाद इन्हें 14750 रुपये मिलेगा।

Pooja Khodani
Published on -
Honorarium and allowances hike news

Anganwadi Workers Salary Hike: दिवाली से पहले हरियाणा के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए खुशखबरी है। शपथ ग्रहण समारोह से पहले राज्य की नायब सिंह सैनी सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में बड़ी वृद्धि की है।महिला एवं बाल विभाग की ओर से इस संबंध में सभी जिला कार्यक्रम व विकास परियोजना अधिकारी को पत्र जारी कर दिया गया है।

राज्य सरकार के इस फैसले से इन कर्मियों के वेतन में 750 रुपये से लेकर 400 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। नई दरें 16 अगस्त 2024 से लागू होंगी, ऐसे में अगस्त सितंबर का एरियर भी मिलेगा। इससे 23000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 21000 आंगनबाड़ी हेल्पर लाभान्वित होंगे।बता दे की सीएम ने अगस्त में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी, हालांकि उसके एक हफ्ते बाद राज्य में आचार संहिता लागू हो गई थी लेकिन अब चुनाव संपन्न होने और भाजपा के सत्ता में दोबार वापसी करने के बाद हरियाणा सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है।

हरियाणा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं/ सहायिकाओं की बढ़ेगी सैलरी

  • महिला और बाल विकास विभाग के आदेश के मुताबिक, 10 साल से अधिक अनुभव रखने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को वर्तमान में 14 हजार का मानदेय मिल रहा है। इसमें 750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बढ़े मानदेय के बाद इन्हें 14750 रुपये मिलेगा।
  • 10 वर्ष से कम अनुभव रखने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को वर्तमान 12500 रुपये का मानदेय मिल रहा है।  750 रुपये मानदेय वृद्धि के बाद अब इन्हें 13250 रुपये मानदेय मिलेगा।
  • मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अभी 12500 रुपये मानदेय दिया जा रहा है। इनके मानदेय में अब 750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब इन्हें 13250 रुपये मानदेय मिलेगा।
  • आंगनबाड़ी सहायिका को अभी 7500 रुपये मानदेय दिया जा रहा है। इनके मानदेय में 400 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब इन्हें 7900 रुपये मानदेय मिलेगा।
  • प्रदेश की 23 हजार 486 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, 489 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 21 हजार 732 आंगनबाड़ी सहायिकाओं को बढ़े मानदेय का लाभ होगा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सीएम का तोहफा, मानदेय में भारी वृद्धि, अब खाते में आएंगे 14750 तक रुपए, आदेश जारी


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News