सीएम का कर्मचारियों को तोहफा, इस भत्ते में 25 फीसदी इजाफा, नोटिफिकेशन जारी, जानें अब कितने रूपए बढ़कर आएगी सैलरी?

सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर विश्वविद्यालयों और सरकारी कॉलेजों के शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों को25 प्रतिशत अधिक बाल शिक्षा भत्ता और हॉस्टल सब्सिडी मिलेगी।

Pooja Khodani
Published on -

हरियाणा के विश्वविद्यालय-कॉलेज के कर्मचारियों शिक्षकों के लिए खुशखबरी है।राज्य की नायब सिंह सैनी सरकार ने राज्य विश्वविद्यालयों और सरकारी कॉलेजों के शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों के शिक्षा भत्ते में वृद्धि की है।राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की तरह इन कर्मचारियों के शिक्षा भत्ते में 25 फीसदी की वृद्धि की है।

राज्य सरकार के इस फैसले के बाद सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर 25 प्रतिशत अधिक बाल शिक्षा भत्ता और हॉस्टल सब्सिडी मिलेगी। बाल शिक्षा भत्ते में हर महीने 2812.5 रुपये, छात्रावास के लिए 8437.5 रुपये , दिव्यांग बच्चों के लिए 5625 रुपये ,दिव्यांग महिला कर्मचारियों के बच्चों की देखभाल के लिए 3750 रुपये मिलेंगे।यह लाभ एक जनवरी 2024 से मिलेगा, ऐसे में बकाया रकम भी जमा होगी।

क्या लिखा है आदेश में

प्रदेश सरकार के हायर एजुकेशन की ओर से जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक सरकारी कर्मचारी की तर्ज पर बाल शिक्षा भत्ते का लाभ 01 जनवरी 2024 से ही दिया जाएगा। उच्चतर शिक्षा विभाग ने बाल शिक्षा भत्ते को लेकर स्पष्टीकरण जारी कर दिया है। महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से ज्यादा होने पर बाल शिक्षा भत्ते और छात्रावास सब्सिडी की सीमा खुद ही 25 प्रतिशत बढ़ जाती है।

सरकारी कर्मचारियों का बढ़ चुका है भत्ता

  • इससे पहले जनवरी में सरकारी कर्मचारियों के बच्चों का शिक्षा भत्ता 25 प्रतिशत बढ़ाया था।केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक संशोधित वेतन संरचना पर डीए में 50% की वृद्धि होने पर बाल शिक्षा भत्ते और छात्रावास सब्सिडी की सीमा स्वचालित रूप से 25% बढ़ जाती है।
  • बाल शिक्षा भत्ते के रूप में हर महीने 2812.5 रुपये और छात्रावास के लिए 8437.5 रुपये मासिक दिए जाएंगे। दिव्यांग बच्चों के लिए हर महीने 5625 रुपये का शिक्षा भत्ता और दिव्यांग महिला कर्मचारियों को बच्चों की देखभाल के लिए 3750 रुपये मिलेंगे। बढ़ा हुआ बाल शिक्षा भत्ता 1 जनवरी 2024 से मिलेगा। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने पत्र जारी किया जा चुका है।

सीएम का कर्मचारियों को तोहफा, इस भत्ते में 25 फीसदी इजाफा, नोटिफिकेशन जारी, जानें अब कितने रूपए बढ़कर आएगी सैलरी? सीएम का कर्मचारियों को तोहफा, इस भत्ते में 25 फीसदी इजाफा, नोटिफिकेशन जारी, जानें अब कितने रूपए बढ़कर आएगी सैलरी?


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News