सीएम का कर्मचारियों को तोहफा, वेतन बढ़ाया, अब खाते में आएंगे इतने रुपए, मिलेंगे ये भी लाभ

सीएम ने कहा कि फिलहाल सफाईकर्मियों को लगभग 16 से 17 हजार रुपये वेतन मिलता है, अब उनको 26 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा।

Pooja Khodani
Published on -
employees salary hike news

Haryana sanitation Employees salary hike : नए साल से पहले हरियाणा की सैनी सरकार ने सफाई कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रदेशभर के सफाईकर्मियों के वेतन में 9 से 10 हजार की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस वृद्धि के बाद अब सफाई कर्मियों को 26000 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे।

सीएम ने कहा कि फिलहाल सफाईकर्मियों को लगभग 16 से 17 हजार रुपये वेतन मिलता है, अब उनको 26 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा। सफाईकर्मियों की डयूटी पर मृत्यु होने पर पांच लाख और सीवरेज में काम करते हुए दुर्घटना होने पर दस लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रदेश में 50 प्रतिशत सफाई ठेके सफाई मित्रों व उनके समूहों को ही दिए जाएंगे,उससे बाहर नही जाएंगे।

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन

सीएम ने बताया कि सफाई कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन भी किया है।5000 से अधिक एजेंसी कर्मियों को संबंधित पालिका के रोल पर लिया है।सरकारी सेवाओं, सीधी भर्ती में आरक्षित 20% कोटे में से 10% कोटा अनुसूचित जातियों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किया है। यदि वंचित अनुसूचित जातियों के उपयुक्त उम्मीदवार नही हैं तो शेष रिक्त पदों को अन्य अनुसूचित जातियों के उम्मीदवारों से भरा जाएगा। यदि उनमें भी उपयुक्त नहीं हैं तो शेष फिर वंचित जातियों के उम्मीदवारों पर ही विचार किया जाएगा। इससे पहले अनुसूचित जातियों को प्रथम व द्वितीय श्रेणी में 1.5% आरक्षण दिया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News