MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

‘पीएम मोदी की चुप्पी और दिखावटी छवि देश के लिए बनी बोझ’, H-1B वीजा शुल्क बढ़ाने पर कांग्रेस हमलावार

Written by:Mini Pandey
कांग्रेस नेता पवन खेरा ने भी राहुल गांधी के कमजोर प्रधानमंत्री वाले बयान को दोहराते हुए कहा कि 2017 में राहुल गांधी की बात अब सही साबित हो रही है।
‘पीएम मोदी की चुप्पी और दिखावटी छवि देश के लिए बनी बोझ’, H-1B वीजा शुल्क बढ़ाने पर कांग्रेस हमलावार

कांग्रेस ने अमेरिका में ट्रंप प्रशासन की ओर से H-1B वीजा पर 1 लाख डॉलर का वार्षिक शुल्क लगाए जाने के बाद केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह निर्णय भारतीय तकनीकी कर्मचारियों को सबसे अधिक प्रभावित करेगा, क्योंकि 70 प्रतिशत से अधिक H-1B वीजा भारतीयों को मिलते हैं। उन्होंने इसे पीएम मोदी की रणनीतिक चुप्पी और शोर-शराबे वाली छवि को राष्ट्रीय हितों के लिए नुकसानदायक बताया।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि यह कदम भारत के सबसे प्रतिभाशाली दिमागों के भविष्य को प्रभावित करेगा। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जब एक भारतीय राजनयिक के साथ अमेरिका में दुर्व्यवहार हुआ था, तब साहसिक रुख अपनाया था। गोगोई ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी की चुप्पी और दिखावटी छवि अब देश के लिए बोझ बन गई है।

कमजोर प्रधानमंत्री वाला बयान दोहराया

कांग्रेस नेता पवन खेरा ने भी राहुल गांधी के कमजोर प्रधानमंत्री वाले बयान को दोहराते हुए कहा कि 2017 में राहुल गांधी की बात अब सही साबित हो रही है। वहीं, कर्नाटक के कांग्रेस विधायक प्रियंक खड़गे ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी के दोस्त ट्रंप का यह कार्यकारी आदेश भारतीय तकनीकी कर्मचारियों के लिए महंगा साबित होगा। उन्होंने चाबहार बंदरगाह पर छूट हटाने और यूरोपीय संघ द्वारा भारतीय सामानों पर 100 प्रतिशत शुल्क की मांग को भी मोदी की कूटनीति की विफलता बताया।

H-1B वीजा कार्यक्रम में बदलाव का हिस्सा

यह नया शुल्क 21 सितंबर से लागू होगा और H-1B वीजा कार्यक्रम में बड़े बदलाव का हिस्सा है। यह कदम अमेरिका में तकनीकी और आईटी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे भारतीयों को प्रभावित करेगा। रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम अमेरिका की तकनीकी प्रतिभा आपूर्ति के लिए या तो सुधार हो सकता है या फिर इसे गंभीर झटका दे सकता है।