दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने सोमवार को राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा के सत्ता में आने के महज पांच महीनों के भीतर लगभग 3,000 झुग्गियों को उजाड़ दिया गया, जिससे करीब 15,000 लोग बेघर हो गए। यादव ने कहा कि यह कार्यवाही गरीबों के खिलाफ एक साजिश है, और यह दर्शाता है कि भाजपा सरकार गरीब विरोधी मानसिकता के साथ काम कर रही है।
यादव ने यह भी बताया कि कांग्रेस पार्टी झुग्गीवासियों के हक और पुनर्वास के लिए एक 15 दिवसीय विशेष जन अभियान शुरू करेगी, जिसमें सड़क से लेकर संसद तक आवाज बुलंद की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर गरीब के साथ खड़ी है और उनका अधिकार दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।
राहुल गांधी का समर्थन, कांग्रेस का पुनर्वास पर जोर
देवेन्द्र यादव ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झुग्गीवासियों से मिलकर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा, “राहुल जी ने साफ कहा है कि कांग्रेस उनके साथ खड़ी है, और हम झुग्गीवासियों को उनका सम्मानजनक जीवन लौटाकर रहेंगे।”
यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि दोनों सरकारें गरीबों को उजाड़ रही हैं, जबकि चुनावों के वक्त इन्हीं गरीबों से बड़े-बड़े वादे किए गए थे। उन्होंने कहा कि झुग्गीवासी वही लोग हैं जिन्होंने इस शहर को खड़ा किया है, लेकिन आज उन्हें ही उनके घरों से निकालकर सड़क पर ला दिया गया है।
कांग्रेस सरकार ने बनाए 52,000 मकान, 48,000 खाली पड़े
कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान JNNURM योजना के तहत 52,000 मकान बनाए गए थे, लेकिन केजरीवाल सरकार ने पिछले 11 वर्षों में उनमें से 48,000 मकानों का आवंटन नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने भी इन मकानों के आवंटन को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
उन्होंने रेखा गुप्ता सरकार की 700 करोड़ रुपये की झुग्गी विकास योजना को भी केवल “घोषणा मात्र” बताया और कहा कि इस योजना के तहत कोई वास्तविक कार्य नहीं हुआ है। यादव ने स्पष्ट कहा कि अगर सरकार वाकई झुग्गीवासियों के हित में काम करना चाहती है, तो पहले इन 48,000 खाली मकानों का आवंटन करे।
गरीबों की जगह अमीरों को दे रही है सरकार
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौपड़ा और पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता ने भी सरकार पर जमकर निशाना साधा। चौपड़ा ने बताया कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही मद्रासी कैंप की 370 और कालकाजी की 350 झुग्गियां ध्वस्त कर दीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय कालकाजी में 8,064 फ्लैट डीडीए के तहत बनाए गए थे, जबकि कठपुतली कॉलोनी और जेलरवाला बाग में भी पुनर्वास योजनाएं चलाई गईं।
हरी शंकर गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने रेलवे के पास बनी झुग्गियों के लिए डूसिब को 11 करोड़ रुपये दिए थे ताकि बहुमंजिला इमारतें बनाकर वहां लोगों को बसाया जा सके, लेकिन मौजूदा सरकार की लापरवाही से ये योजनाएं अधर में लटकी हुई हैं। कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज ने कहा, “भाजपा के एजेंडे में गरीबों की समस्याएं कभी रही ही नहीं। यह सरकार केवल अमीरों के फायदे और गरीबों की बेदखली की योजनाएं बनाती है।”





