MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

आरएसएस को बता दिया भारत का तालिबान, मचा हंगामा; कांग्रेस नेता पर भाजपा हुई आक्रामक

Written by:Mini Pandey
Published:
हरिप्रसाद ने RSS और BJP पर इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बंगाल में विभाजन का पहला प्रस्ताव AK फजलुल हक और श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पेश किया था।
आरएसएस को बता दिया भारत का तालिबान, मचा हंगामा; कांग्रेस नेता पर भाजपा हुई आक्रामक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को भारत का तालिबान कहकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य और पूर्व सांसद हरिप्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के भाषण में RSS की प्रशंसा करने पर कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि RSS देश में शांति भंग करने की कोशिश कर रहा है और यह एक पंजीकृत संगठन नहीं है, जिसके फंडिंग स्रोत अस्पष्ट हैं।

हरिप्रसाद ने RSS और BJP पर इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बंगाल में विभाजन का पहला प्रस्ताव AK फजलुल हक और श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पेश किया था और जिन्ना व सावरकर भी दो अलग-अलग राष्ट्रों के पक्षधर थे। उन्होंने BJP पर कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश का इल्जम लगाया।

RSS को 100 साल पूरे करने पर बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 12वें स्वतंत्रता दिवस संबोधन में RSS को 100 साल पूरे करने पर बधाई दी और इसे विश्व का सबसे बड़ा NGO बताया। उन्होंने कहा कि RSS ने व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ माभारती की सेवा में 100 साल समर्पित किए हैं। RSS की स्थापना के 100 साल पूरे होने पर 25 सितंबर को उत्सव मनाया जाएगा।

राष्ट्रवादी संगठन का अपमान बताया 

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने हरिप्रसाद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस हर राष्ट्रवादी संगठन का अपमान करती है और PFI SIMI जैसे प्रतिबंधित संगठनों का समर्थन करती है। उन्होंने पूछा कि यदि RSS इतना नकारात्मक है, तो महात्मा गांधी और जयप्रकाश नारायण ने इसकी प्रशंसा क्यों की और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी RSS मुख्यालय क्यों गए। पूनावाला ने कांग्रेस पर सेना, संवैधानिक संस्थानों और सनातन धर्म को अपमानित करने का आरोप लगाया।