रायपुर।
छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो चली है।राजनैतिक दल जनता को लुभाने हर सफल प्रयास कर रहे है।वही चुनाव के प्रचार मे जुटी कांग्रेस पार्टी राज्य के मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है। गुरुवार को कांग्रेसी नेता आरपीएन सिंह समेत कई नेता रायपुर कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंगाजल लेकर पहुंचे। दूसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस नेताओं ने गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाई कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों की कर्जमाफी करेंगे। सोशल साइट पर यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है।
दरअसल, बीते दिनों राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में एक चुनावी रैली करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने किसानों से वादा किया था कि चुनाव के बाद राज्य में कांग्रेस पार्टी का मुख्यमंत्री बनते ही गिनकर 10 दिनों के अंदर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। इसके पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में किसानों के कर्ज माफी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र को पत्र भी लिखा था। आरपीएन सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि कि भाजपा को कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल उठाने का कोई हक नही है,क्योंकि उसने पिछले घोषणा पत्र में किए वादे पूरा ही नही किए। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के 10 दिन के भीतर कर्जमाफी करने का वादा पूरा कर दिखाएंगी। उन्होने कहा कि वह गंगाजल की शपथ लेकर कह रहे है कि कांग्रेस घोषणा पत्र के सभी वादे पूरा करेंगी।