MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

‘दो अन्य लोग संविधान को सुरक्षित नहीं रखना चाहते’, मल्लिकार्जुन खड़गे का किस ओर इशारा

Written by:Mini Pandey
Published:
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत पर विपक्ष पर अंतःकरण का तंज कसते हुए कहा कि कुछ इंडिया ब्लॉक सांसदों ने अंतःकरण से वोट दिया।
‘दो अन्य लोग संविधान को सुरक्षित नहीं रखना चाहते’, मल्लिकार्जुन खड़गे का किस ओर इशारा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों नेता भारतीय संविधान को सुरक्षित रखने और लोकतंत्र को बचाने के इच्छुक नहीं हैं। गुजरात के जूनागढ़ में पहुंचे खड़गे ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि विपक्ष का मुख्य उद्देश्य संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करना है।

खड़गे ने कहा, “लोकतंत्र में चुनाव लड़ना आम बात है। हमारा मुख्य लक्ष्य संविधान को बचाना और लोकतंत्र की रक्षा करना है। जिस भूमि पर महात्मा गांधी और वल्लभभाई पटेल जैसे लोग पैदा हुए और जिन्होंने देश को आजादी दिलाई, वह हमारे लिए अत्यंत सम्माननीय है। देश इनके कारण एकजुट है। हालांकि, दो अन्य लोग संविधान को सुरक्षित नहीं रखना चाहते। वे लोकतंत्र को भी बचाना नहीं चाहते।”

‘हमारे पास बहुमत नहीं’

उप-राष्ट्रपति चुनाव पर बोलते हुए खड़गे ने कहा, “हमारे पास बहुमत नहीं था, हमें उतने ही वोट मिले जितने हमारे पास थे।” इससे पहले, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि क्रॉस-वोटिंग की संभावना की प्रत्येक विपक्षी गठबंधन के घटक को व्यवस्थित जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “यदि क्रॉस-वोटिंग हुई तो इसे गंभीरता से जांचा जाना चाहिए। यह एक अत्यंत गंभीर मामला है।”

सीपी राधाकृष्णन की जीत

उधर, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत पर विपक्ष पर अंतःकरण का तंज कसते हुए कहा कि कुछ इंडिया ब्लॉक सांसदों ने अंतःकरण से वोट दिया। बीजेपी महासचिव बीएल संतोष ने दावा किया कि इंडिया ब्लॉक उम्मीदवार को उनके कुल संख्या से 15 वोट कम मिले। राधाकृष्णन ने इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराकर 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित हुए।