जल्द किया जाएगा कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों का ऐलान, राहुल गांधी ने पद संभालने से किया इनकार

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 20 अगस्त तक कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव (Congress President Election) की प्रक्रिया पार्टी पूरी कर चुकी है। 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच पार्टी के नए अध्यक्ष के लिए किए जाने वाले चुनाव की घोषणा होने वाली है। सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी ने तय समय में चुनाव करवाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। अथॉरिटी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक का इंतजार कर रही है, जिसमें तारीखों का ऐलान किया जाएगा। इस ऐलान के बाद अथॉरिटी नोटिफिकेशन जारी करेगी।

खबरों के मुताबिक 4 से 5 दिनों में कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। लेकिन राहुल गांधी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। उनको मनाने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही है। राहुल गांधी चाहते हैं कि किसी गैर गांधी को अध्यक्ष पद दिया जाए, इसलिए वह प्रियंका गांधी को भी नामांकन दाखिल करने से मना करते हैं।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।