चुनाव परिणाम पर बोली कांग्रेस, हरियाणा चुनाव के नतीजे बिल्कुल अप्रत्याशित और अस्वीकार्य हैं, ये तंत्र की जीत- लोकतंत्र की हार है

पवन खेड़ा ने हरियाणा चुनाव परिणाम के बाद मीडिया से बात की , उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनावों के नतीजे बिलकुल अप्रत्याशित है और यहाँ तक कहेंगे कि ये अस्वीकार्य हैं।

Pawan Khera

Haryana Assembly Election Results : हरियाणा में जीत का दावा करने वाले राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस आज रिजल्ट वाले दिन अचंभित हो गए जब हरियाणा की जनता ने उनके दावों को फेल कर दिया,  जब रुझान सामने आने लगे तो परिणाम भी दिखाई देने लगे और अभी तक के रुझानों ने स्पष्ट कर दिया है कि हरियाणा में भाजपा हैट्रिक  लगाने जा रही है, अब कांग्रेस ने इन नतीजों पर अपनी राय व्यक्त की है, कांग्रेस ने कहा है कि हरियाणा चुनाव के नतीजे बिल्कुल अप्रत्याशित और अस्वीकार्य हैं। ये तंत्र की जीत है लोकतंत्र की हार है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, AICC की मीडिया और पब्लिसिटी डिपार्टमेंट के चेयरमैन पवन खेड़ा ने हरियाणा चुनाव परिणाम के बाद मीडिया से बात की , उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनावों के नतीजे बिलकुल अप्रत्याशित है और यहाँ तक कहेंगे कि ये अस्वीकार्य हैं।

Haryana election results बिल्कुल अप्रत्याशित और अस्वीकार्य हैं

पवन खेड़ा ने कहा कि मैं और जयराम रमेश अभी जिस कमरे में बैठे थे वहां था हमारे पास हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत से लगातार शिकायत आ रही है जहाँ ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें आ रही है, हम ये सब शिकायतें इकट्ठा कर रहे हैं हमारे कैंडिडेट रिटर्निंग ऑफिसर को वहां शिकायत कर रहे हैं हम ये सब शिकायतें लेकर चुनाव आयोग जायेंगे और शिकायत दर्ज कराएँगे , ये नतीजा धरातल अपर नहीं था, हम अचंभित हैं ये तंत्र की जीत है और लोकतंत्र की हार है हम इसे स्वीकार नहीं करते।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News