दिल्ली में झुग्गीवासियों को उनके आशियानों से उजाड़ने और उचित पुनर्वास की मांग को लेकर कांग्रेस ने सोमवार (4 अगस्त) को जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली विधानसभा का घेराव करने पहुंचे। उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि उसने 3000 से अधिक झुग्गी क्लस्टरों को अवैध रूप से तोड़ा, जिससे 15,000 से अधिक परिवार बेघर हो गए। कांग्रेस ने इस कार्रवाई का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि झुग्गी झोपड़ियों को बिना वैकल्पिक आवास दिए नहीं तोड़ा जाना चाहिए।
पुलिस ने किया प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार, हुई धक्कामुक्की
प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पानी की बौछारें कीं, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई। कांग्रेस नेता देवेन्द्र यादव को हिरासत में लेकर सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन ले जाया गया। प्रदर्शनकारियों ने झुग्गीवासियों के हक और गरीबी के खिलाफ न्याय की मांग की। इस दौरान कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन, पूर्व सांसद रमेश कुमार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
कांग्रेस का आरोप: बीजेपी सरकार गरीबों को दिल्ली से बाहर निकालना चाहती है
देवेन्द्र यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार नियमों का उल्लंघन करते हुए गरीबों को दिल्ली से बाहर निकालना चाहती है, जबकि हर निवासी को दिल्ली में रहने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि न तो आम आदमी पार्टी और न ही बीजेपी ने झुग्गीवासियों के लिए कोई सार्थक काम किया है। यादव ने कांग्रेस द्वारा पहले बनाए गए पुनर्वास कॉलोनियों और फ्लैटों का जिक्र करते हुए कहा कि इनका सही उपयोग नहीं हुआ, जबकि सरकारें गरीबों को उनकी जमीन और घर देने में असफल रही हैं।
कांग्रेस की मांग- वैकल्पिक आवास नजदीक उपलब्ध कराया जाए
कांग्रेस ने दिल्ली की बीजेपी सरकार से मांग की है कि जिन झुग्गीवासियों के घर तोड़े गए हैं, उन्हें उन्हीं इलाकों के आसपास वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराए जाएं। देवेन्द्र यादव ने कहा कि झुग्गीवासियों को दिल्ली के विकास में योगदान करने वाले सम्मानजनक नागरिकों के रूप में देखा जाना चाहिए। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और शीला दीक्षित के समय की योजनाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस ने कई पुनर्वास कॉलोनियां स्थापित कीं और झुग्गीवासियों के लिए हजारों फ्लैट बनाए थे। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी आरोप लगाया कि उसने इन फ्लैटों का सदुपयोग नहीं किया।





