पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की जून में अमेरिका यात्रा के दो महीने बाद फिर से अमेरिका जाने की योजना पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि मोदी का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ विशेष रिश्ते का दावा अब पूरी तरह बेनकाब हो गया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए मुनीर को अमेरिका का चहेता करार दिया, और उनकी ट्रंप के साथ जून में हुई निजी भोज पर टिप्पणी की।
रमेश ने कहा कि मुनीर की उकसाऊ और सांप्रदायिक टिप्पणियों ने 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले का माहौल तैयार किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका ने जनवरी 2025 से भारत में स्थायी राजदूत नियुक्त नहीं किया है, जबकि चीन जैसे अन्य प्रमुख देशों के लिए यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। रमेश ने इसे भारत-अमेरिका संबंधों में असंतुलन का प्रतीक बताया।
आतंकवाद विरोधी दुनिया में शानदार साझेदार
मुनीर की आगामी अमेरिका यात्रा में वे फ्लोरिडा के टाम्पा में यूएस सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला के विदाई समारोह में शामिल होंगे। कुरिल्ला ने पहले पाकिस्तान को आतंकवाद विरोधी दुनिया में शानदार साझेदार बताया था, जबकि भारत वैश्विक मंच पर पाकिस्तान के आतंकवाद समर्थन को उजागर करने में जुटा था। कुरिल्ला ने कहा था कि अमेरिका को भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ संबंध रखने की जरूरत है, यह कोई द्विपक्षीय स्विच नहीं है।
भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव
यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ रहा है, क्योंकि ट्रम्प ने भारतीय आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की है। कांग्रेस का कहना है कि मुनीर की लगातार अमेरिका यात्राएं और ट्रंप प्रशासन का रुख भारत के लिए चिंताजनक है, खासकर जब भारत आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहा है।





