नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पुलिस का काम है समाज में कानून-व्यवस्था बनाए रखना, लेकिन अगर ये कानून के रखवाले ही इसे तक पर रखकर बदमाशी करेंगे तो हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा?
ऐसा ही एक मामला, उत्तर प्रदेश के बलरामुपर से सामने आया, जहां एक वायरल वीडियो में एक दरोगा अपने पुलिसवाला होने का अनुचित फायदा उठाकर एक व्यक्ति को बुरी तरह से पीटता हुआ नजर आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक, जिले की हर्रैया थाने में तैनात दारोगा अरुण गौतम बाइक से पीपल तिराहे से जा रहा था, जहां उसकी बाइक से मोहित कुमार दीक्षित नाम के युवक की बाइक टकरा गई। इस दौरान मामूली दुर्घटना में दारोगा को हलकी चोटें आ गई। इससे गुस्साए दारोगा ने युवक की बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी कर दी और उस पर सर्विस रिवाल्वर भी तान दी।
ये भी पढ़े … मध्य प्रदेश में चुनाव के दौरान डेढ़ हजार हथियार और 7 करोड़ की शराब जब्त
वीडियो में साफ-साफ नजर आ रहा है कि डरा सहमा युवक माफी मांगकर अपनी जान की दुहाई मांग रहा है, लेकिन नशे में धुत्त दरोगा उस पर जोर जबरदस्ती कर रहा है। जब युवक ने दारोगा को इलाज के लिए पैसे दिये तब जा कर मामला शांत हुआ। इस घटना के सामने आ जाने के बाद से अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दारोगा नशे में था और जिस युवक की बाइक से उसका एक्सीडेंट हुआ वो बंधन बैंक में रिलेशनशिप ऑफिर रिकवरी के पद पर कार्यरत है। इस घटना के बाद युवक इतना डर गया है कि वो कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है।
उधर, स्थानीय एएसपी नम्रता श्रीवास्तव ने इसे अनुशासन हीनता मानते हुए दारोगा पर कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।