Coronavirus: कोरोना से हारे भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष, इलाज के दौरान निधन

फतेहाबाद, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में कोरोना संक्रमितों (Corona Crisis) का आंकड़ा 38 लाख के करीब पहुंच गया है वही अबतक 66 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है, इसी बीच नेताओं के निधन की खबरें लगातार सामने आ रहीं हैं। अब दुःखद खबर हरियाणा के फतेहाबाद से सामने आ रही है, जहां भारतीय जनता पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश सिंगला (Ramesh Singla) की कोरोना से मौत हो गई। देश में अब तक कई मंत्री, विधायक व नेता कोरोना से अपनी जान गवां चुके हैं।

दरअसल, 28 अगस्त को रमेश की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई थी। इतना ही नहीं उनके बेटे में भी कोरोना के लक्षण पाए गए थे। रमेश सिंगला की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती करवाया था जबकि उनके बेटे की हालत ठीक है। मेदांता में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं ने उनके निधन पर दुःख जताया हैं। वहीं, सिंगला के बेटे की हालत अभी ठीक हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)