Sat, Dec 27, 2025

शर्लिन चोपड़ा को कोर्ट से झटका, राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में खारिज हुई अग्रिम जमानत याचिका

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
शर्लिन चोपड़ा को कोर्ट से झटका, राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में खारिज हुई अग्रिम जमानत याचिका

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट l  राज कुंद्रा एडल्ट फिल्म मामले में फिल्म अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा की जमानत याचिका मुंबई सेशन कोर्ट ने खारिज कर दी हैl इसके चलते शर्लिन चोपड़ा की मुश्किलें बढ़ गई हैंl शर्लिन चोपड़ा पर राज कुंद्रा के साथ मिलकर एडल्ट फिल्म बनाने का आरोप लगा हैl हालांकि उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया हैl

Khargone News: पूर्व नेशनल खिलाड़ी ने की आत्महत्या, सोशल मीडिया पर लिखा-अलविदा जिंदगी

राज कुंद्रा पिछले कई दिनों से जेल में हैं l इसके पीछे कारण यह है कि एडल्ट फिल्म मामले में उन्हें मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है और उनकी जमानत याचिका लगातार उनके अपराधों के कारण कोर्ट द्वारा खारिज की जा रही हैl वहीं मामले की जांच जारी होने के बाद इसकी आंच में बॉलीवुड के कई कलाकार भी आए हैंl इनमें गहना वशिष्ठ, पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा जैसी अभिनेत्रियां भी शामिल हैl

पूर्व डकैत की जमीन के मामले में HC ने लगाया सरकार पर 20,000 का जुर्माना, ये है मामला

शर्लिन चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में राज कुंद्रा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके साथ जबरन यौन संबंध बनाने का प्रयास किया था l शर्लिन चोपड़ा फिल्म अभिनेत्री हैंl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैl जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl

शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही राज कुंद्रा और पॉर्न वीडियो के बारे में खुलकर बात करते हुए ट्विटर पर वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस विषय पर सबसे पहले उन्होंने ही महाराष्ट्र साइबर को बयान दिया था।

फिलहाल शर्लिन चोपड़ा की अग्रिम जमानत याचिका को मुंबई सत्र अदालत ने खारिज कर दी है। मुंबई पुलिस ने शर्लिन को कुंद्रा से जुड़े पोर्न रैकेट मामले में मंगलवार (27 जुलाई) को संपत्ति प्रकोष्ठ के समक्ष पेश होने के लिए तलब किया था। पुलिस ने कोर्ट में बताया है कि शर्लिन चोपड़ा पोर्न रैकेट केस में गवाह है। इसलिए उन्हें पुलिस ने इस मामले में समन किया है।

राज कुंद्रा मामले में पुलिस ने शर्लिन चोपड़ा को बयान दर्ज कराने के लिए समन किया था। इसके बाद से शर्लिन को अपनी गिरफ्तारी का डर सता रहा था। इसके चलते उन्होंने पहले ही कोर्ट में बेल की अर्जी डाल दी थी। जिसे अब कोर्ट ने ठुकरा दिया है। शर्लिन की तरफ से उनके वकील ने कोर्ट में ये दलील दी थी कि एक्ट्रेस बस खुद का बचाव कर रही हैं।

बीते दिनों अश्लील फिल्म बनाने को लेकर अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने ये दावा किया था कि उन्होने इस मामले में सबसे पहले पुलिस को अपना बयान दिया था। इसलिए उन्हें मुंबई क्राइम ब्रांच के सामने 27 जुलाई को 11 बजे अपना बयान दर्ज करवाने के लिए समन भेजा गया था। शर्लिन चोपड़ा के अलावा पूनम पांडे ने भी सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट करके राज कुंद्रा के साथ कांट्रैक्ट और अश्लील फिल्म बनाने के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।