नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। राष्ट्रीय कामधेनु आयोग (National Kamadhenu Commission) इस त्योहारी मौसम में लोगों के लिए एक नई सौगात लेकर आई है। राष्ट्रीय कामधेनु आयोग (National Kamadhenu Commission) द्वारा “कामधेनु दीपावली अभियान” (Kamadhenu Deepavali Campaign) चलाया जा रहा है जिसके तहत इस दिवाली के त्योहार (Festival of diwali) में गाय के गोबर (Cow dung) से बने उत्पादों (products) को बढ़ावा दिया जाएगा। इस दीपावली त्योहार के मौके पर गाय के गोबर से बने दीपक, मोमबत्तियां, शुभ-लाभ, वॉल-पीस , भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की मूर्तियों को बनाने के लिए कार्य बहुत पहले ही आरंभ किया जा चुका है।
ये भी पढ़े- इमरती देवी बोली- मिट्टी-गोबर में पैदा हुई हूँ , छू नहीं सकता कोरोना , मास्क जबरदस्ती पहना
वहीं राष्ट्रीय कामधेनु आयोग द्वारा इसी अभियान के तहत गाय के गोबर से बनी चिप लॉन्च (Cow dung chip launched) की गई है। आयोग का दावा है कि गाय के गोबर से बनी इस चिप के जरिए मोबाइल हैंडसेट्स (Mobile radiation) से निकलने वाला रेडिएशन कम हो जाता है। राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष वल्लभ भाई कथीरिया (National Kamadhenu Commission Chairman Vallabhbhai Kathiria) ने प्रेस वार्ता के जरिए इस चिप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अगर इस चिप को मोबाइल के साथ रखा जाए तो उसका रेडिएशन (Mobile radiation) कम हो जाता है।
#WATCH: Cow dung will protect everyone, it is anti-radiation… It's scientifically proven…This is a radiation chip that can be used in mobile phones to reduce radiation. It'll be safeguard against diseases: Rashtriya Kamdhenu Aayog Chairman Vallabhbhai Kathiria (12.10.2020) pic.twitter.com/bgr9WZPUxK
— ANI (@ANI) October 13, 2020
ये भी पढ़े- देश ही नहीं दुनियां में सुर्खियां बटोर रहीं इमरती देवी, अपने बयान को लेकर बनी चर्चा का विषय
आगे उन्होंने कहा कि गोमय गणेश अभियान (Gomay Ganesh Abhiyan) के सफल होने के बाद आयोग ने गोमय दीपक (goomay deepak) को लोगों के बीच लाने का फैसल किया। उन्होंने आगे कहा कि इस “कामधेनु दीपावली अभियान” के तहत आयोग दिवाली के मौके पर गोबर और पंचगव्य के बहुआयामी आयोग को प्रोत्साहित करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि गोबर से बनने वाले दीये, मूर्तियां, हवन सामग्री, धूप, अगरबत्तियां, शुभ- लाभ आदि बनाने के काम शुरु किया जा चुका है।
आगे वल्लभ भाई कथीरिया बताते है कि ये प्रयास गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि इस पहल से लोग चाइना दीया को यूज ना करते हुए उनका बहिष्कार सुनिश्चित करेंगे और इस अभियान को सफल बनाएंगे। बता दें कि 11 करोड़ परिवारों के जरिए आयोग ने गोबर से बने 33 करोड़ दीप जलाने का लक्ष्य रखा है।