CUET UG 2025 परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए अहम अपडेट आ गया है। NTA ने 17 जून 2025 को CUET UG 2025 की प्रोविजनल Answer Key और रिस्पॉन्स शीट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। अब उम्मीदवार अपने जवाबों की तुलना ऑफिशियल उत्तरों से करके संभावित स्कोर का अंदाजा लगा सकते हैं। साथ ही अगर किसी उत्तर पर आपत्ति है, तो वो भी दर्ज कराई जा सकती है।
दरअसल CUET UG 2025 की प्रोविजनल Answer Key डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले cuet.nta.nic.in पर जाएं। वहाँ “CUET UG 2025 Provisional Answer Key” लिंक पर क्लिक करें। अब लॉगिन पेज खुलेगा, जिसमें अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें। इसके बाद डैशबोर्ड ओपन होगा, जहाँ आपके द्वारा दिए गए उत्तर और NTA की ओर से जारी प्रोविजनल Answer Key उपलब्ध होगी। आप हर विषय के अनुसार अपनी रिस्पॉन्स शीट देख सकते हैं और उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। यदि कोई जवाब गलत लगता है, तो उस पर आपत्ति दर्ज करने का विकल्प भी वहीं मिलेगा। आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न ₹200 का शुल्क देना होगा। अगर आपकी आपत्ति सही पाई जाती है, तो राशि रिफंड हो सकती है। यह सुविधा 20 जून 2025 तक ही उपलब्ध है।

CUET UG 2025 Result कब आएगा और आगे क्या होगा?
बता दें कि प्रोविजनल Answer Key जारी होने के बाद अब सबकी निगाहें रिजल्ट पर टिकी हैं। उम्मीद है कि CUET UG 2025 का रिजल्ट जून के आखिरी हफ्ते तक जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट में उम्मीदवारों को सेक्शन-वाइज स्कोर, ओवरऑल पर्सेंटाइल और रैंक की जानकारी मिलेगी। CUET स्कोर के आधार पर देश की टॉप यूनिवर्सिटीज जैसे दिल्ली यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया आदि UG एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी करेंगी। स्कोर के अनुसार, कैंडिडेट्स को अपने पसंदीदा कोर्स और कॉलेज की कटऑफ देखनी होगी और जल्द से जल्द काउंसलिंग की तैयारी करनी होगी।
Answer Key पर आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख क्या है?
वहीं CUET UG 2025 की प्रोविजनल Answer Key पर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया 17 जून से शुरू हो चुकी है और 20 जून 2025 तक चलेगी। यदि आपको किसी उत्तर में गलती नजर आती है, तो आप NTA को ऑब्जेक्शन फॉर्म भरकर भेज सकते हैं। ऑब्जेक्शन भेजने से पहले प्रमाण जरूर जोड़ें, जिससे आपकी आपत्ति पर सही तरीके से विचार हो सके। सभी आपत्तियों की समीक्षा के बाद NTA फाइनल Answer Key जारी करेगा, जिस पर आधारित होकर CUET UG 2025 का रिजल्ट तैयार किया जाएगा। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वो Answer Key को ध्यान से चेक करें और जरूरत हो तो समय पर एक्शन लें। यह आपके फाइनल स्कोर और एडमिशन प्रक्रिया में बड़ा रोल निभा सकता है।