CUET UG Result 2023: 17 जुलाई को घोषित होगा सीयूईटी यूजी का रिजल्ट, UGC अध्यक्ष ने किया ऐलान

Sanjucta Pandit
Published on -
result

CUET UG Result 2023 : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रैजुएट के परीक्षा परिणाम की तारीख तय हो चुकी है। बता दें कि 17 जुलाई को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जांएगे। जिसकी जानकारी यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने दी है। हालांकि, इससे पहले उन्होंने कहा था कि परीक्षा के नतीजे 15 जुलाई को या फिर उससे पहले घोषित कर दिए जाएंगे लेकिन अब उनकी ताजा बयान के मुताबिक 17 जुलाई 2023 को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

उम्मीदवार अपना रिजल्ट CUET के आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जा सकते हैं। जिसके बाद यूजी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। वहां पर कैंडीडेट्स अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि/पासवर्ड दर्ज करें। जिसके बाद आपको रिजल्ट दिख जाएगा। इसके बाद आप उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते।

फाइनल आंसर-की रिलीज

वहीं, CUET UG के परीक्षा की फाइनल आंसर-की रिलीज कर दी गई है। बता दें कि NTA की ओर से सीयूईटी परीक्षा का आयोजन 21 मई से 23 जून तक किया गया था। जिसे 9 चरणों में आयोजित किया गया। यह परीक्षा देशभर के 387 शहरों में कंडक्ट किया गया था। इसके अलावा, विदेशों के 24 शहरों में परीक्षा आयोजित हुआ था।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News