Best Airport in World: भारत के दो बड़े एयरपोर्ट को बेस्ट एयरपोर्ट का अवार्ड दिया गया है। इसमें हैदराबाद और दिल्ली के एयरपोर्ट शामिल हैं। इन दोनों एयरपोर्ट को अलग-अलग श्रेणी में बेस्ट एयरपोर्ट का अवार्ड मिला है। इस अवार्ड को एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) की तरफ से एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वे के आधार पर दिया गया है।
इन श्रेणियों में मिला बेस्ट एयरपोर्ट का अवार्ड
एएसक्यू सर्वे के आधार पर दिल्ली एयरपोर्ट को एशिया प्रशांत क्षेत्र का साल 2023 के लिए बेस्ट एयरपोर्ट का अवार्ड सालाना 4 करोड़ यात्रियों की भार वाले श्रेणी में दिया गया है। वहीं जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एशिया प्रशांत क्षेत्र का साल 2023 के लिए बेस्ट एयरपोर्ट का अवार्ड सालाना 1.5 से 2.5 करोड़ यात्रियों की भार वाले श्रेणी में दिया गया है।
हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने दी जानकारी
हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार प्रेस रिलीज जारी कर दी। इस दौरान प्रेस रिलीज में बताया कि एएसक्यू सर्वे 2023 में एक बार फिर 400 एयरपोर्ट में से बेस्ट एयरपोर्ट का अवार्ड मिला है। वहीं जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशन एयरपोर्ट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप पण्णिकर ने एयरपोर्ट की टीम और कर्मचारियों को अथक प्रयास और मेहनत पर धन्यवाद दिया।
इससे पहले भी मिल चुका है अवार्ड
हैदराबाद एयरपोर्ट को इससे पहले भी साल 2019, 2020, और 2022 में भी बेस्ट एयरपोर्ट का अवार्ड मिल चुका है। वहीं साल 2018 में 1.5 से 2.5 करोड़ यात्रियों के भार वाले श्रेणी में विश्व में चौथी पोजीशन मिली थी।
दिल्ली एयरपोर्ट की ने दी ये जानकारी
दिल्ली एयरपोर्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरिया ने बताया कि यह अवार्ड यात्रियों के वैश्विक अनुभवों बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका को मजबूत करने में बल देता है। इसके लिए उहोंने एयरपोर्ट के सभी हितधारकों को धन्यवादद दिया। वहीं बेस्ट एयरपोर्ट का अवार्ड दिल्ली एयरपोर्ट को 6ठीं बार मिला है।