दिल्ली में विधानसभा चुनाव के परिणाम के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। 8 फरवरी को हो रही यह गणना तय करने वाली है कि भाजपा 27 सालों का सूखा खत्म कर सत्ता की चाबी अपने हाथ में लेगी या फिर चौथी बार आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाएगी। इस दौड़ में कांग्रेस भी अपनी जगह बनाने की कोशिश में है क्योंकि पिछले दो विधानसभा चुनाव में उसे यहां एक भी सीट नहीं मिली है।
बुधवार को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। जनता ने बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया और बनने वाली सरकार की किस्मत को अपने हाथों से लिख दिया। निर्वाचन आयोग के मुताबिक कुल 60.54 फीसदी वोट पड़े हैं जिनके जरिए पार्टियों के भविष्य का फैसला होगा। मतगणना को लेकर चुनाव आयोग और दिल्ली प्रशासन पूरी तरह से सजग है।

दिल्ली चुनाव रिजल्ट अपडेट
हार के बाद अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया
आतिश का जनता को धन्यवाद
PM नरेंद्र मोदी की पोस्ट
पहली कैबिनेट में यमुना पर फैसला
समाजवादी पार्टी मीडिया सेल की पोस्ट
प्रवेश वर्मा की X पोस्ट
नरोत्तम मिश्रा की X पोस्ट
विश्वास सारंग का बयान
राजनाथ सिंह ने जनता के प्रति जताया आभार
दिल्ली की जीत पर जेपी नड्डा की पोस्ट
दिल्ली जीत पर अमित शाह की पोस्ट
रामेश्वर शर्मा का बयान
BJP का पोस्टर, दिल्ली से गई आपदा
खूब रोई कुमार विश्वास की पत्नी
प्रवेश वर्मा की X पोस्ट
हारे पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन
कुमार विश्वास का केजरीवाल पर तंज
आतिशी की जीत
केजरीवाल की हार से खुश बीजेपी समर्थक
दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल की हार, प्रवेश वर्मा ने दर्ज की जीत
पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हारे, जंगपुरा में BJP की जीत
BJP 46 सीटों पर आगे, AAP की 24 पर बढ़त।
अरविंद केजरीवाल रुझानों में पीछे
स्वाति मालीवाल की पोस्ट
वोट का प्रतिशत
कपिल मिश्रा का बयान
मध्य प्रदेश CM मोहन यादव की X पर पोस्ट
BJP ऑफिस जाएंगे PM मोदी
अलका लांबा का बयान
नहीं खुला कांग्रेस का खाता
अरविंद केजरीवाल पीछे
दिल्ली चुनाव पर बोले सीएम मोहन यादव
सुधांशु त्रिवेदी का बयान
पार्टियों के मुख्य चेहरे
BJP 41 सीटों पर आगे, AAP की 28 पर बढ़त।
शिवसेना के संजय निरुपम का कहना- दिल्ली में टली आपदा।
343 वोटों से आगे केजरीवाल, आतिशी 1149 से पीछे।
BJP 38 सीटों पर आगे, AAP की 26 पर बढ़त
दूसरे राउंड के बाद की स्थिति।
क्या 27 साल बाद दिल्ली में बनेगी बीजेपी की सरकार? 9:35 पर 36 सीटों पर बीजेपी आगे।
शुरुआती आंकड़ों में बीजेपी 28, आप 9 पर आगे।
अरविंद केजरीवाल, आतिशी, मनीष सिसोदिया सभी पीछे।
5000 कर्मचारियों की ड्यूटी
चुनाव आयोग द्वारा मतगणना के लिए 5000 कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। इनमें मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, प्रशिक्षित सहायक शामिल हैं। हर निर्वाचन क्षेत्र में रिटर्निग अधिकारी द्वारा ईवीएम के वोट और वीवीपीएट पर्चियों यानी वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल की गिनती की जाएगी।
क्या कहता है एग्जिट पोल
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे अलग-अलग आ रहे हैं। कुछ पोल बीजेपी को बहुमत हासिल करता हुआ दिखा रहे हैं तो कुछ ऐसे हैं जहां आम आदमी पार्टी को बढ़त मिल रही है। दोनों ही पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर है और कुछ जगह कांग्रेस भी अपना खाता खोल रही है। अब एग्जिट पोल के नतीजे असली नतीजे से कितना मेल खाते हैं ये आज शाम को पता चल जाएगा।
कैसा था 2020 का हाल
साल 2020 की विधानसभा चुनाव में 62.82% वोट पड़े थे। यहां 70 में से 62 सीट आम आदमी पार्टी ने अपने नाम की थी। आप ने इस प्रचंड जीत से भाजपा और कांग्रेस को किनारे कर दिया था। भाजपा 10 सीटों के अंदर ही सिमट गई थी और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था।
कहां देखें Delhi Assembly Election Results
वोटों की गिनती शुरू हो गई है। 8 बजे से शुरूआती रुझान आने लगे हैं। लेकिन रिजल्ट आने में शाम की 6 बज सकती है। चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट eci.gov.in पर मतगणना से जुड़ी सारी अपडेट मिल जाएगी।
3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
19 मतगणना केंद्रों पर वोटो की गिनती की जाने वाली है। किसी तरह की अप्रिय स्थिति पैदा ना हो और सब कुछ अच्छी तरह से किया जा सके इसके लिए अर्धसैनिक बलों की दो टुकड़े और दिल्ली पुलिस को सुरक्षा में लगाया गया है। इस तरह से तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतगणना की जाएगी। केंद्रों के अंदर केवल वही कर्मचारी जा सकेंगे जिन्हें अंदर जाने की अनुमति है