Delhi Assembly Election Results: चुनाव आयोग के रुझानों में BJP को 41 सीटों पर बढ़त, AAP 28 पर आगे

दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने वाले हैं। वोटों की गिनती शुरू हो गई है और शाम 6 बजे तक परिणाम आने की उम्मीद लगाई जा रही है। आम आदमी पार्टी चौथी बार सरकार बनाती है या बीजेपी अपना वर्चस्व कायम करती है, ये जनता के वोट तय करेंगे।

Diksha Bhanupriy
Updated on -

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के परिणाम के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। 8 फरवरी को हो रही यह गणना तय करने वाली है कि भाजपा 27 सालों का सूखा खत्म कर सत्ता की चाबी अपने हाथ में लेगी या फिर चौथी बार आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाएगी। इस दौड़ में कांग्रेस भी अपनी जगह बनाने की कोशिश में है क्योंकि पिछले दो विधानसभा चुनाव में उसे यहां एक भी सीट नहीं मिली है।

बुधवार को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। जनता ने बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया और बनने वाली सरकार की किस्मत को अपने हाथों से लिख दिया। निर्वाचन आयोग के मुताबिक कुल 60.54 फीसदी वोट पड़े हैं जिनके जरिए पार्टियों के भविष्य का फैसला होगा। मतगणना को लेकर चुनाव आयोग और दिल्ली प्रशासन पूरी तरह से सजग है।

MP

दिल्ली चुनाव रिजल्ट अपडेट

नहीं खुला कांग्रेस का खाता

Delhi assembly election results

अरविंद केजरीवाल पीछे

Delhi assembly election results

दिल्ली चुनाव पर बोले सीएम मोहन यादव

सुधांशु त्रिवेदी का बयान

Delhi assembly election results

पार्टियों के मुख्य चेहरे

Delhi assembly election results

BJP 41 सीटों पर आगे, AAP की 28 पर बढ़त।

Delhi assembly election results

शिवसेना के संजय निरुपम का कहना- दिल्ली में टली आपदा।

Delhi assembly election results

343 वोटों से आगे केजरीवाल, आतिशी 1149 से पीछे।

Delhi assembly election results

BJP 38 सीटों पर आगे, AAP की 26 पर बढ़त

Delhi assembly election results

दूसरे राउंड के बाद की स्थिति।

Delhi assembly election results

क्या 27 साल बाद दिल्ली में बनेगी बीजेपी की सरकार? 9:35 पर 36 सीटों पर बीजेपी आगे।

Delhi assembly election result

शुरुआती आंकड़ों में बीजेपी 28, आप 9 पर आगे।

Delhi Assembly Election Result

अरविंद केजरीवाल, आतिशी, मनीष सिसोदिया सभी पीछे।

Delhi Assembly Election Results

Delhi assembly election results

Delhi Assembly Election Results

5000 कर्मचारियों की ड्यूटी

चुनाव आयोग द्वारा मतगणना के लिए 5000 कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। इनमें मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, प्रशिक्षित सहायक शामिल हैं। हर निर्वाचन क्षेत्र में रिटर्निग अधिकारी द्वारा ईवीएम के वोट और वीवीपीएट पर्चियों यानी वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल की गिनती की जाएगी।

क्या कहता है एग्जिट पोल

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे अलग-अलग आ रहे हैं। कुछ पोल बीजेपी को बहुमत हासिल करता हुआ दिखा रहे हैं तो कुछ ऐसे हैं जहां आम आदमी पार्टी को बढ़त मिल रही है। दोनों ही पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर है और कुछ जगह कांग्रेस भी अपना खाता खोल रही है। अब एग्जिट पोल के नतीजे असली नतीजे से कितना मेल खाते हैं ये आज शाम को पता चल जाएगा।

कैसा था 2020 का हाल

साल 2020 की विधानसभा चुनाव में 62.82% वोट पड़े थे। यहां 70 में से 62 सीट आम आदमी पार्टी ने अपने नाम की थी। आप ने इस प्रचंड जीत से भाजपा और कांग्रेस को किनारे कर दिया था। भाजपा 10 सीटों के अंदर ही सिमट गई थी और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था।

कहां देखें Delhi Assembly Election Results

वोटों की गिनती शुरू हो गई है। 8 बजे से शुरूआती रुझान आने लगे हैं। लेकिन रिजल्ट आने में शाम की 6 बज सकती है। चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट eci.gov.in पर मतगणना से जुड़ी सारी अपडेट मिल जाएगी।

3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

19 मतगणना केंद्रों पर वोटो की गिनती की जाने वाली है। किसी तरह की अप्रिय स्थिति पैदा ना हो और सब कुछ अच्छी तरह से किया जा सके इसके लिए अर्धसैनिक बलों की दो टुकड़े और दिल्ली पुलिस को सुरक्षा में लगाया गया है। इस तरह से तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतगणना की जाएगी। केंद्रों के अंदर केवल वही कर्मचारी जा सकेंगे जिन्हें अंदर जाने की अनुमति है


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News