दिल्ली अग्निकांड: फैक्ट्री मालिक रेहान गिरफ्तार, मुआवजे का ऐलान

नई दिल्ली| देश की राजधानी में रविवार को हुई दिल दहला देने वाली घटना के बाद बड़े सवाल खड़े होने लगे हैं आखिर कब तक इस तरह के हादसे होते रहेंगे| रानी झांसी रोड पर एक चार मंजिला फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 43 श्रमिकों की मौत हो गई| दिल्ली पुलिस ने फैक्ट्री मालिक मोहम्मद रेहान को शाम को हिरासत में ले लिया है| 

रेहान के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. फैक्ट्री के मालिक रेहान के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैरइरादन हत्या) का मामला दर्ज किया गया है. तड़के आग लगने के बाद फरार मोहम्मद रेहान को शाम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ की जा रही है| पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के भाई को भी हिरासत में लिया है. साथ ही फैक्ट्री मालिक के कुछ रिश्तेदारों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है|


About Author
Avatar

Mp Breaking News