MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

दिल्ली सरकार ने ‘हौसलों की उड़ान’ योजना को दी मंजूरी, युवाओं को मिलेगा हुनर दिखाने का मंच

Written by:Vijay Choudhary
Published:
दिल्ली सरकार ने ‘हौसलों की उड़ान’ योजना को दी मंजूरी, युवाओं को मिलेगा हुनर दिखाने का मंच

दिल्ली सरकार ने राजधानी के युवाओं को नई दिशा और अवसर देने की एक बड़ी पहल करते हुए मंगलवार (29 जुलाई) को ‘हौसलों की उड़ान’ योजना को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस योजना को हरी झंडी दी गई। इसका उद्देश्य गायन, नृत्य, मिट्टी के बर्तन बनाना, रंगमंच, दृश्य कला, डिजिटल आर्ट जैसी रचनात्मक विधाओं में छिपी प्रतिभाओं की खोज कर उन्हें तराशना है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हम पहली बार युवाओं के लिए ऐसा मंच ला रहे हैं, जहां वे खुलकर अपनी प्रतिभा दिखा सकें। खासकर झुग्गी-झोपड़ियों और अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले युवाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा।”

सितंबर से होगी योजना की शुरुआत

इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत सितंबर 2025 से की जाएगी। दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि यह योजना छह महीने तक चलने वाली टैलेंट हंट प्रतियोगिताओं के रूप में लागू होगी। दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में स्थानीय स्तर की प्रतियोगिताएं होंगी, जिसके बाद क्षेत्रीय और फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। राज्य स्तर पर विजेताओं को न सिर्फ पुरस्कार राशि दी जाएगी, बल्कि उन्हें ‘सीएम कप’ से भी नवाजा जाएगा।

प्रतिभा को निखारेंगे अनुभवी कलाकार, मिलेगा मार्गदर्शन और प्रोत्साहन

योजना के तहत प्रतिभाशाली युवाओं को केवल मंच ही नहीं मिलेगा, बल्कि उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए देश के प्रतिष्ठित कलाकारों का मार्गदर्शन भी मिलेगा। मंत्री मिश्रा ने बताया कि हर विधा के विशेषज्ञ इस योजना से जोड़े जाएंगे ताकि युवाओं को व्यावसायिक दुनिया के लिए तैयार किया जा सके।

इस योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी कला एवं संस्कृति विभाग को सौंपी गई है, जो कि इस पूरी प्रक्रिया का नोडल विभाग होगा।

‘सबकी दिल्ली’ का सपना होगा साकार: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम चाहते हैं कि हर युवा को अपनी पहचान बनाने का अवसर मिले। ‘हौसलों की उड़ान’ उसी दिशा में एक मजबूत कदम है। यही ‘सबकी दिल्ली’ की असल तस्वीर है, जहां हर युवा को बराबरी का मौका मिलेगा।”

मुख्यमंत्री ने आईटीओ चौराहे पर जलभराव की स्थिति का निरीक्षण करते हुए यह भी दोहराया कि सरकार न सिर्फ बुनियादी ढांचे पर ध्यान दे रही है, बल्कि सामाजिक-सांस्कृतिक विकास को भी उतनी ही प्राथमिकता दे रही है।