दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। anil baijal resigns : देश की राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (delhi lieutenant governor anil baijal) ने बुधवार (18 मई) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपा। अनिल बैजल ने इसके लिए हालांकि निजी कारणों का हवाला दिया है।

यह भी पढ़े…क्या आप जानते हैं बार-बार गर्म किया हुआ तेल का खाना गंभीर बीमारियों को निमंत्रण देता है


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”