MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

Delhi News: AAP नेताओं ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात, किन समस्याओं पर उठाए सवाल

Written by:Vijay Choudhary
Published:
Last Updated:
Delhi News: AAP नेताओं ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात, किन समस्याओं पर उठाए सवाल

aap leader

AAP के वरिष्ठ नेता और दिल्ली प्रभारी सौरभ भारद्वाज समेत अन्य नेताओं की एक टीम ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा से मुलाकात की। उन्होंने राजधानी में फैले अपराध–जैसे ड्रग्स, हमले, और एफआईआर न दर्ज होने जैसी गंभीर समस्याओं पर चिंता व्यक्त की। AAP नेताओं ने कहा कि कई इलाकों में ड्रग्स खुलेआम बेचे जा रहे हैं। उन्होंने इसे बढ़ते अपराध का प्रमुख कारण बताया और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि अपराध नियंत्रण के लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं और ठोस कार्ययोजना बनाई जा रही है।

हालिया घटना में AAP विधायक अनिल झा के जन्मदिन समारोह में हमला किया गया। यह हमले राजनीतिक हिंसा की चिन्ता का संकेत है। भारद्वाज ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच और एफआईआर दर्ज करने की मांग की ताकि अपराधियों को न्याय मिल सके। AAP पार्षद गगन पर भी हत्या का प्रयास हुआ था। आरोपी व्यक्ति पर पहले ही दिल्ली पुलिस द्वारा ‘तड़ीपर’ आदेश (दोबारा अपराध की चेतावनी) जारी किया गया था।

घटना CCTV में

बावजूद इसके उसे शहर में प्रवेश मिला और उसने हमला किया। आरोप है कि यह घटना CCTV में कैद हुई फिर भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। AAP ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस कार्रवाई नहीं हुई तो वे कोर्ट का सहारा लेंगे। AAP नेताओं ने दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ते अपराध के मामलों को भी उठाया तिलक नगर से जर्नैल सिंह ने स्थानीय समस्याएं सामने रखीं, कुलदीप कुमार ने कोंदली इलाके में ड्रग्स और हत्या की घटनाओं पर चिंता जताई।

AAP का पूरा साथ

संजीव झा ने बुरारी के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया, वहीं अनिल झा ने भी अपने क्षेत्र की सुरक्षा की खामियों पर प्रकाश डाला। इन सभी मुद्दों पर पुलिस कमिश्नर ने AAP से सहयोग की अपील की, जिससे कानून व्यवस्था में सुधार किया जा सके। AAP नेताओं ने पुलिस को आश्वासन दिया कि वे जनता की सुरक्षा के मद्देनज़र पूरा सहयोग करेंगे। उनका उद्देश्य अपराध को कंट्रोल कर दिल्लीवासियों का जीवन सुरक्षित बनाना है।